क्षेत्रीय
13-Aug-2019

1 मध्यप्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों के नदी नाले उफान पर है। जबलपुर बरगी डेम के गेट खुलने के कारण नर्मदा नदी भी उफान पर बह रही है जिसके कारण निचले क्षेत्र में बाढ़ के हालात बने हुए है। नर्मदा उफान पर होने के कारण भेडाघाट का धुंआधार वॉटर फॉल दिखाए नही दे रहा है। पर्यटक भले ही धुंआधार को न देख पा रहे हो लेकिन वो यंहा उफनती नर्मदा को देखने आ रहे है। संगमरमरी चट्टानो के बीच उफनती नर्मदा के रौद्र रूप को अपने कैमरे में कैद कर रहे है। भेडाघाट इस समय लोगो के लिए सेल्फी पॉइंट बन गया है। पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर सेल्फी ले रहे है। शासन और प्रशासन के अधिकारी भले ही लोगो को ऐसे खतरनाक स्थलों पर जाने और सेल्फी लेने के लिए चेतावनी दे रहै है लेकिन पर्यटक बेखोफ होकर इस उफनती नर्मदा के नजदीक सेल्फी ले रहे है। पुलिस का एक भी सिपाही यंहा पर मौजूद नही है।ऐसे में इस जगह कोई बड़ा हादसा हो जाये तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ये किसी को पता नही है। पर्यटक ऐसे स्थलों पर पुलिस गैमौजूदगी पर सवाल उठा रहे है। 2 सावन का आखिरी सोमवार मांडव बस्ती के लिए गम का दिन साबित हुआ। शारदा मंदिर में झंडा चढाने जा रहे मांडव बस्ती के दो युवको की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से जहा मौत हो गई वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस वक्त की है जब बस्ती के लोग झंडा लेकर शारदा मंदिर जा रहे थे तभी जैसे ही बस्ती के बाहर सामुदायिक भवन के पास झंडे को खड़ा किया तभी झंडा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। 3 जबलपुर के माढ़ोताल थाना अंतर्गत एक 60 साल के बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया ने बताया कि माढ़ोताल थाना अंतर्गत राधा कृष्ण मंदिर के पास 60 वर्षीय बुजुर्ग कीलाश मिली है जिसका नाम विष्णु दयाल जौहरी बताया जा रहा है । प्रथम द्ष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।


खबरें और भी हैं