क्षेत्रीय
06-Sep-2023

प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के डायरेक्टर अरुण कुमार सिन्हा का बुधवार को गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 61 साल के थे और कुछ समय से बीमार चल रहे थे। वे 1987 बैच के केरल कैडर के IPS अफसर थे और हाल ही में उन्हें सर्विस एक्सटेंशन दिया गया था। मोदी के इंडोनेशिया दौरे के कार्ड पर लिखा भारत G20 के इन्विटेशन कार्ड में प्रेसीडेंट ऑफ भारत लिखने के बाद अब PM के अफिशियल दौरे पर भी इंडिया की जगह भारत लिखा गया है। मोदी बुधवार को 20वें आसियान-इंडिया सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया सम्मेलन (EAS) में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया जाएंगे। वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा सरकार को ब्रिटिश शासन से कोई समस्या है तो उन्हें तुरंत राष्ट्रपति भवन छोड़ देना चाहिए। आजादी से पहले यह वायसराय हाउस था। नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक को त्याग दें। सब भारत बना दो। सब खाली करा दो और जरूरत पड़े तो उसे गोले से उड़ा दो। राहुल गांधी मंगलवार देर रात यूरोप दौरे के लिए रवाना कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार देर रात यूरोप दौरे के लिए रवाना हुए। वो 6 सितंबर से 10 सितंबर (5 दिन) तक 4 यूरोपीय देशों- फ्रांस बेल्जियम नीदरलैंड्स और नॉर्वे की यात्रा करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी यूरोपियन यूनियन के मेंबर्स और भारतीय समुदाय के लोगों और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करेंगे। I.N.D.I.A की 24 पार्टियां संसद के विशेष सत्र में जाएंगी संसद के विशेष सत्र को लेकर I.N.D.I.A में शामिल लोकसभा और राज्यसभा सांसदों ने मंगलवार शाम मल्लिकार्जुन खड़गे के घर मीटिंग की। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि I.N.D.I.A अलायंस में शामिल 28 पार्टियों में से 24 पार्टियां 18 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के स्पेशल सेशन में शामिल होंगी। सेंसेक्स 36 अंक की गिरकर 65744 पर ओपन हुआ आज यानी बुधवार (6 सितंबर) को शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई। सेंसेक्स 36 अंक की गिरावट के साथ 65744 के स्तर पर ओपन हुआ। वहीं निफ्टी में 7 अंकों की तेजी देखने को मिली यह 19581 के स्तर पर खुला। #congressnews #modinews #indianews #rahulgandhi #g20summit #HINDINEWS #bjp #INC #congress #pednews #rajsabha #emstv #INDIA #HINDINEWS #pmmodi


खबरें और भी हैं