क्षेत्रीय
05-Aug-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में उत्तराखण्ड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 19 वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए बंदरों और जंगली सूअरों की समस्या को दूर करने हेतु फोकस होकर काम करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मानव वन्यजीव संघर्ष राहत राशि का वितरण 15 दिनों में सुनिश्चित किए जाने की व्यवस्था बनाने के भी निर्देश देते हुए कहा कि वन्यजीवों के हमले में किसी व्यक्ति की मृत्यु पर राहत राशि को 4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख रूपए करने का प्रस्ताव जल्द से जल्द कैबिनेट में लाया जाए। देश के कई शहरों में स्कूल-कॉलेजों के आसपास की 72 फीसदी दुकानों पर तंबाकू उत्पादों की खुलेआम बिक्री हो रही है हरिद्वार के शंकर आश्रम पर सँस्कृत महाविद्यालय को मिला जहाँ कई बार शिकायत के बाबजूद ये दुकाने महाविद्यालय की दीवार से लगी हुई है महाविद्यालय के आचार्य बृजेन्द्र कुमार सिंह देव ने बताया कि इस अहम खामी का लाभ उठाकर ही तंबाकू कंपनियां युवाओं और बच्चों को अपना निशाना बनाती हैं इसकी शिकायत हमने जिलाधिकारी हरिद्वार भी की हुई है मगर कोई कामयाबी नही मिली हल्दूचौड़ क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे आशीर्वाद अस्पताल के विरोध में हिंदूवादी संगठन व व्यापार संगठन के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सीज कर दिया लालकआं विधान सभा क्षेत्र हल्दूचौड़ के मुख्य बाजार में विगत कई दिनों से अवैध रूप से अस्पताल संचालित किए जाने की सूचना पर आज व्यापार मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों व हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुँचकर जब संचालकों से जानकारी चाही गई तो संचालकों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। डोईवाला क्षेत्र में इन दिनों जंगली जानवर के साथ हाथियों के आतंक से लोग और किसान बेहद परेशान हैं। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क और लच्छीवाला वन क्षेत्र से सटे दूधली क्षेत्र में हाथियों ने जहां किसानों की फसलों को तबाह और बर्बाद कर दिया है तो वही घर के आसपास हाथी की दस्तक होने से लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं शासन प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी हाथी और जंगली जानवरों के आतंक से निजात नहीं मिलने से नाराज तमाम किसान आज दुधली से किसान एकता मंच के बैनर तले देहरादून में प्रदर्शन करने को रवाना हुए। पिछले कुछ दिनों से रुड़की ब्लॉक के शान्तरशाह चौकी के पास स्थित हरीआश्रय कॉलोनी में स्थानीय लोगों के द्वारा एक विशालकाय मगरमच्छ दिखाई देने से हड़कंप मचा हुआ था जिसको लेकर स्थानीय लोगों में डर का माहौल था। वही वन विभाग की टीम के द्वारा पिछले 3 से 4 दिनों से मगरमच्छ को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे थे। आज वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए केल्लनपुर निवासी मोहम्मद रफी और आरिफ अली को बुलाया। उनके द्वारा पानी में जाकर मगरमच्छ को पकड़ लिया गया।


खबरें और भी हैं