MP में भीषण सड़क हादसा! यात्री बस खड़े ट्राले में जा घुसी भीषण सड़क हादसा! यात्री बस खड़े ट्राले में जा घुसी MP में लेबड़-नयागांव फोरलेन पर रतलाम के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। सरवड़ जमुनिया गांव के पास एक यात्री बस खड़े ट्राले में जा टकराई । इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हो गए । हादसे में बस चालक रईस पठान और मोहम्मद साबिर की मौत हो गई । रेल मंत्री बोले-जल्द शुरू होगी दिल्ली-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली में आयोजित रेलवे की एक महत्वपूर्ण बैठक में खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सांसद वीडी शर्मा ने सहभागिता करते हुए मप्र और बुन्देलखण्ड के लिए अनेक मांगें रखीं। इस मौके पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि जल्द ही दिल्ली से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जाएगी। ऐतिहासिक गांव जगदीशपुर का मास्टर प्लान बनाया जाएगा भोपाल के समीप स्थित ऐतिहासिक गांव जगदीशपुर का मास्टर प्लान बनाया जाएगा। 308 साल पहले जिस स्थान पर कत्लेआम हुआ था अब वहां राजाओं के स्मारक बनाए जाएंगे। नाम परिवर्तन के बाद पहली बार जगदीशपुर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने जगदीशपुर नाम की नामपट्टिका का लोकार्पण किया। चार टेस्ट मैचों की सीरिज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में होगा भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरिज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में होगा। इस फैसले के बाद से आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट घबराहट में हैं। आस्ट्रेलिया के फॉक्स स्पोर्ट्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि धर्मशाला की पिच पेस बॉलर की मददगार मानी जाती है लेकिन मैच शिफ्ट करके इंदौर कर दिया है। यहां भारतीय स्पिनर आर. अश्विन का रिकॉर्ड हर 12.5 बॉल पर एक विकेट लेने का रहा है। रीवा बालाघाट-छिंदवाड़ा में कोल्ड-वेव चलेगी उत्तरी भारत में बर्फबारी होने से मध्यप्रदेश में भी अगले दो दिन हल्की सर्दी रहेगी। कुछ इलाकों में पारा 3 से 4 डिग्री तक लुढ़क सकता है जबकि बाकी शहरों में 2 डिग्री तक की गिरावट होगी। बुधवार को रीवा बालाघाट और छिंदवाड़ा में कोल्ड वेव यानि शीतलहर चलने के आसार है।