क्षेत्रीय
सीहोर के भोपाल नाका क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 और 21 के बीच के क्षेत्र में बारिश आते ही आवागमन की भारी समस्या को देखते हुए मोहल्ले के रहवासियों ने जनभागीदारी से खुद ही रोड बनाना शुरू कर दिया जिसमें मोहल्ले की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रहवासियों ने घर घर से पैसा एकत्रित किया और सभी महिलाओं और पुरुषों ने श्रमदान कर यह सड़क बनाई। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि हमने , नगर पालिका सीएमओ सहित सभी को पिछले कई महीनों से इस समस्या से अवगत कराया किंतु हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ और अब बारिश आते ही महिलाओं वह बच्चों सहित सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता इसलिए हमने खुद ही इस सड़क को बनाने का निर्णय लिया।