1 भारतीय युवा शूटिंग स्टार मनु भाकर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. गुरुवार को आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के फाइनल के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है. इस इवेंट में मनु पिछले कुछ समय से लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं. 2 दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने श्इंटरनेशनल मेंस वीकश् के अवसर पर सभी लड़कों और पुरुषों के नाम एक खत लिखा है. इस खत में सचिन ने पुरुषों को लेकर कुछ गलत धारणाओं पर ध्यान दिलाया है. उनका मानना है पुरुषों को अपनी भावनाओं को खुल कर कहने में संकोच नहीं करना चाहिए. 3 ईडन गार्डन्स में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच को लेकर गुलाबी गेंद की खूब चर्चा हो रही है. इस मैच में फैंस में गुलाबी गेंद के कारण गेंदबाजी में होने वाले असर को लेकर भी बहुत बातें की जा रही हैं, लेकिन भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने इस बात पर ध्यान दिलाया है कि इससे विकेटकीपिंग पर भी असर होगा. साहा ने कहा है कि दिन-रात टेस्ट मैच में गुलाबी गेंद से विकेटकीपिंग करना विकेटकीपरों के लिए चुनौतीपूर्ण है. 4 पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर नसीम शाह ने गुरुवार को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान इतिहास रच दिया। 16 साल के नसीम ने गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने के साथ ही अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा दिया। वे इस देश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। 5 पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स ने साल 2019 के लिए विराट को भारत का अपना पर्सन ऑफ द ईयर घोषित किया है. यह अवार्ड विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा को पहले ही मिल चुका है.