राष्ट्रीय
18-Sep-2023

संसद की कार्यवाही का आखिरी दिन मोदी बोले यहां से विदा लेना भावुक पल सोमवार को संसद की कार्यवाही का आखिरी दिन पुरानी संसद में सोमवार को संसद की कार्यवाही का आखिरी दिन है। मंगलवार यानी 19 सितंबर से संसद की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी। पीएम मोदी ने इस भवन में अपनी आखिरी स्पीच में कहा देश 75 वर्षों की संसदीय यात्रा का एक बार फिर से संस्मरण कराने के लिए और नए सदन में जाने के लिए उन प्रेरक पलों को इतिहास की अहम घड़ी को स्मरण करते हुए आगे बढ़ने का ये अवसर है। हम सब इस ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं। सवाल-जवाब करने के लिए 9 मुद्दों की लिस्ट तैयार केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। स्पेशल सत्र में पांच बैठकें होंगी। इस दौरान चार बिल पेश किए जाएंगे। उधर विपक्षी पार्टियों ने सरकार से सवाल-जवाब करने के लिए 9 मुद्दों की लिस्ट तैयार की है। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A से 24 पार्टियां इस सेशन में हिस्सा लेंगी। 24 सितंबर तक फिर से तेज बारिश का दौर मौसम विभाग के मुताबिक 20-21 सितंबर को बंगाल की खाड़ी से फिर से सिस्टम एक्टिव होगा। इससे MP में 24 सितंबर तक फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है। वहीं आज के लिए मौसम विभाग ने राजस्थान और गुजरात में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वामपंथी विचारधारा पर मोहन भागवत बोले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को वामपंथी विचारधारा पर जमकर हमला बोला। भागवत ने कहा- स्कूलों में छोटे बच्चों से प्राइवेट पार्ट्स के नाम पूछना वामपंथी ईकोसिस्टम का हमला है। ऐसे विचारधारा के लोगों को लगता है कि वे ताकतवर हैं भगवान हैं। वे खुद को साइंटिस्ट बुलाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। सेंसेक्स 173 अंक फिसलकर 67665 पर खुला हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार (18 सितंबर) को मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 173 अंक की गिरावट के साथ 67665 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 37 अंक की कमजोरी रही यह 20155 के स्तर पर ओपन हुआ।


खबरें और भी हैं