कोरोना की सुपरस्पीड... क्या फिर लगेगा लॉकडाउन? देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट शुरू देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट शुरू हो गई है. 24 घंटे में 3,377 नए मामले सामने आए हैं औऱ 60 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना की रफ्तार दिल्ली में देखने को मिल रही है. यहां तेजी से नए संक्रमितों और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. संक्रमण दर के बढ़ने और कोरोना के मामलों में उछाल आने के बाद लॉकडाउन की चर्चाएं भी शुरू हो गईं हैं. लोगों और कारोबारियों को लॉकडाउन लगने का डर सताने लगा है. हालांकि, सरकार की ओर से अभी लॉकडाउन की कोई बात नहीं कही गई है. दंगाइयों को मोहन भागवत की चेतावनी! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने देश भर में हो रहे दंगों को लेकर एक बड़ी टिप्पणी की है। आरएसएस चीफ ने अमरावती के एक कार्यक्रम में कहा कि जिस समाज को हिंसा पसंद है, वो अपने अंतिम दिन गिन रहा है। चौथी लहर के खतरे के बीच गर्मी भी रिकॉर्ड तोड़ देश में कोरोना महामारी की चौथी लहर के खतरे के बीच गर्मी भी रिकॉर्ड तोड़ने लगी है। गुरुवार को देश के कई शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भयंकर लू चलने और गर्मी का 64 साल का रिकॉर्ड टूटने की आशंका जताई है। कोलकाता नाइट राइडर्स 9 में से 6 मैच हार चुकी IPL 2022 में पिछले साल की रनर-अप कोलकाता नाइट राइडर्स 9 में से 6 मैच हार चुकी है। टीम के ऊपर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। गुरुवार को टूर्नामेंट के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने KKR को 4 विकेट से हराया। पांचवें कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के पांचवें कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स करीब 100 पॉइंट की बढ़त के साथ 57,600 पर जबकि निफ्टी 50 अंक बढ़कर 17,268 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में सनफार्मा, टाटा स्टील, महिंद्रा और डॉ रेड्डीज में सबसे ज्यादा बढ़त है।