क्षेत्रीय
13-Jul-2020

1 मेडिकल कॉलेज की लैब से रविवार की रात मिली जाँच रिपोर्ट्स में छह और लोंगो को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 571 हो गई है । इनमें से 409 स्वस्थ हो गये हैं और 15 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है । जबलपुर में अब कोरोना के एक्टिव केस 147 हो गये हैं 2 गोहलपुर थानातंर्गत त्रिमूर्ति नगर स्थित लाल चौक में चलती कार में अचानक आग लग गयी , जैसे ही चालक ने कार में आग लगी हुई देखी आनन फानन में अपनी जान बचाने के लिए चालक कार से उतर कर दूर खड़ा हो गय। दमकल दल के मनोज श्रीवास् ने बताया कि स्विफ्ट कार में अचानक आग लग गयी थी जिसकी सूचना पाकर कार में लगी आग पर काबू पाया ,वही कार में आग लगने का कारण कार गरम हो जाने के कारण शॉर्टसर्किट होना बताया गया है जिसके कारण कार में आग लगी। 3 बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के कूड़ा गांव में देर रात अवैध रेत खनन को लेकर विवाद हो गया. ये विवाद कूड़ा ग्राम के निवासी और बरगी से बीजेपी के पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के बेटे गोलू सिंह के बीच हुआ है. गोलू सिंह द्वारा एक सप्ताह पहलै अवैधरुप से रैत का उत्खनन चालू किया गया था, जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त था, वहीं जब ग्रामीणों ने रेत निकालना चाहा तो गोलू सिंह दबंगई करने लगा, इसी के चलते विवाद हो गया. पुलिस कै अनुसार राजनीतिक संरक्षण मिलने के कारण गोलू सिंह रविवार की रात 4 सै 5 गाड़ियों मैं कुछ लड़कों को लैकर वहां पहुंचा और ग्रामीणों को धमकाने लगा. जिससे गांव कै लोग नाराज हो गए और दोनोंपक्ष मैं विवाद शुरु हो गया. विवाद के दौरान दोनों गुटों कै लोगों मैं मारपीट हुई, साथ ही फायरिंग भी की गई है. 4प्रदेश मंत्रीमंडल गठन के बाद महाकौशल और विंध्य क्षेत्र की उपेक्षा के चलते लगातार नाराज चल रहे जबलपुर की पाटन विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए शिवराज सरकार पर सवाल उठाए हैं। मंत्रियों के विभागों के वितरण के बाद सोमवार की सुबह उन्होंने फिर एक ट्वीट कर, कहा है कि भाजपा को मप्र में सरकार नहीं बनानी थी। अब हमें संस्कारों का उल्टा पाठ पढ़ाना होगा। 5 तिलवारा थाना अतंर्गत नर्मदा पुल पर देर रात एक बेलगाम ट्रक ने मोटर साइकल सवार युवक को कुचल दिया, जब वह अपने घर जा रहा था। हादसे में युवक आकाश बर्मन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। 6फाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान सोमवार को निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने उखरी के आदि प्लाजा के सामने खाली जगह पर सिल्ट और कचरा डम्प करते वाहनों को पकड़ा और वहॉं पर कचरा एवं सिल्ट कैसे डम्प हो रहा है की जानकारी ली। निगमायुक्त ने मौके पर एस्सेल ग्रुप के स्थानीय प्रबंधक को मौके पर बुलाया और तत्काल वहॉं से कचरा एवं सिल्ट उठवाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रबंधक को यह भी निर्देशित किया कि शर्तों का उल्लंघन करने वाले अपने सुपरवाईजर के विरूद्ध भी कार्यवाही करें जिस पर प्रबंधक ने मौके पर ही अपने सुपरवाईजर के विरूद्ध कार्यवाही की और उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गयां 7लॉकडाउन के अनलॉक के दौर घर चलाना महंगा हो गया है। किचन का खर्च १० प्रतिशत तक बढ़ गया है। दरअसल, तेल, चावल के साथ दालों के भाव बढ़ गए हैं। वहीं खुली सामग्री की तुलना में पैक्ड सामग्री भी महंगी हो गई है। आटे के दाम में जरूर २० प्रतिशत तक कमी आई है, लेकिन सब्जियों में टमाटर, आलू व प्याज भी महंगा मिल रहा है। शहर के एक किराना व्यापारी ने बताया कि मसूर दाल एक महीने पहले ५५ से ६० रुपये किलो थी, जो अब ७० रुपये किलो तक पहुंच गई है। अरहर दाल के भाव ८० से ९० रुपये किलो से बढ़कर अब ८५ से १०० रुपये किलो तक हो गए हैं। कोरोना काल में सरसों तेल की मांग भी बढ़ी है। 8 लॉक डाउन लागू होने के बाद बंद हुआ बसों का संचालन दोबारा शुरू होने का रास्ता निकलता नहीं दिखाई दे रहा है। बस ऑपरेटर कर माफी की मांग पर अड़ें हैं तो परिवहन विभाग ने बकाया कर जमा करने इस माह की तीस तारीख की डेड लाइन निश्चित कर रखी है। बसें बंद रहने से निजी टैक्सी संचालकों की चांदी हो गई है। निजी टैक्सी संचालक अब लूटमपट्टी पर उतर आये हैं। बसें बंद रहने की वजह से बेहद जरूरी काम के सिलसिले में शहर से बाहर जाने लोग टैक्सी से सफर करने मजबूर हैं। लोंगो की इसी मजबूरी का फायदा उठाते हुये टैक्सी वालों ने २५-३० प्रतिशत तक किराया बढ़ा दिया है। 9घमापुर से रांझी तक बनने वाली ८ किमी लंबी स्मार्ट रोड पर लगा ग्रहण उतरने का नाम नहीं ले रहा है। करीब १२ साल से यहां के रहवासी इस रोड की प्रतीक्षा कर रहे हैं। कभी विभागीय उदासीनता तो कभी राजनीतिक कारणों से इसका निर्माण टलता आ रहा है। फाइनली नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के माध्यम से २४ करोड़ रुपए की लागत से इसका निर्माण चालू करवाया तो धीमी चाल के चलते दो साल में भी इसका काम अभी अधूरा है। आलम यह है कि नाली बनने के बाद भी पानी सड़क पर जमा रहता है। पोल शिफ्टिंग अभी तक नहीं हो पाई है। 10राज्य शासन के निर्देशानुसार एक जुलाई से प्रारंभ किये गये किल कोरोना अभियान के तहत बाहरवें दिन रविवार को जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ११ हजार ४११ घरों के ५९ हजार १३९ व्यक्तियों के स्वास्थ्य का सर्वे किया गया। सर्वे का काम ढाई हजार पायलट टीमों और ३७१ मुख्य टीमों द्वारा किया जा रहा है। इसमें पांच हजार से अधिक आंगनवाड़ी, आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं एएनएम को लगाया गया है। 11आरटीओ परिसर में दलालों की लगातार मिलती शिकायतों से परेशान प्रबंधन ने अब अपने कर्मचारियों को स्मार्ट बनाने की ठानी है। इसकी शुरू हो चुकी है और यह काम चार चरणों में पूरा होगा। शनिवार से शुरू प्रशिक्षण को चार चरणों में दिया जाएगा। कर्मचारियों को ऑन लाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहले चरण में ई-लर्निंग लाइसेंस व परमानेंट लाइसेंस की फीस कैसे काटी जाती है ये सिखाया गया है


खबरें और भी हैं