क्षेत्रीय
29-Jul-2022

मवेशी चराने गए कृषक की तालाब में डूबने से मौत ऐतिहासिक बेसिक माध्यमिक विद्यालय वर्षो से मरम्मत के आभाव में हो रहा जीर्णशीर्ण. सम्राट सिंह सरस्वार जिला पंचायत अध्यक्ष एवं राजा लिल्हारे उपाध्यक्ष निर्वाचित लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धारावासी के ग्राम मानूटोला में मवेशी चराने गए एक 38 वर्षीय कृषक की चावरपानी तालाब में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषक परमानंद पिता अमरलाल करवेती 28 जुलाई को मवेशी चराने तालाब की ओर गया था जो वापस घर नहीं लौटा जिसकी परिजनों ने पतासाजी की जिसके बाद 29 जुलाई को परमानंद का शव तालाब के पानी में उतराता हुआ दिखाई दिया जिसकी सूचना परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और पंचनामा कार्यवाही कर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबर्रा लाया गया जहां खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ ऋत्विक पटेल के द्वारा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। बच्चो से स्वच्छता अभियान के लिए रैली निकालने वाले स्कूल में ही गन्दगी का जमा डेरा है. नमी और गंदगी से बच्चो के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है असर. जहां सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा जगह जगह नए स्कूल बनाए जा रहे हैं वही दुसरी ओर मरम्मत के आभाव से तहसील मुख्यालय किरनापुर में स्थित शासकीय माध्यमिक बेसिक स्कूल की स्थिति जर्जर हो रही हैजो वर्ष 1911 से आरंभ हुआ यहां कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्रों को शिक्षा दी जाती है वही ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि यह स्कूल लगभग 111 वर्ष पूर्ण कर चुका है वही शासन प्रशासन की उदासीनता के चलते वर्षो से नही हुई मरम्मत के कारण स्कूल भवन जर्जर हो रहा है यही नहीं इस स्कूल भवन का उपयोग चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन के समय मतदान कक्ष के रुप में भी किया जाता हैं स्कूल के चारो ओर शौचालय और मूत्रालय में गंदगी कचरा जमा होने के कारण बच्चो को वर्षा ऋतु के चलते शौच जाने में डर बना होता है वही डीपीसी जिला परियोजना समन्वयक आधिकारी पी एल मेश्राम ने बताया की सब इंजीनियर के द्वारा स्कूल भवन मरम्मत हेतु एस्टीमेट बना लिया गया है एवं जिला प्रशासन को प्राथमिकता आधार पर अनुमोदन हेतु सौंप दिया जाएगा. जिला पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 29 जुलाई को जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों के सम्मिलन का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मि-लन में जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन सदस्यों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरा गया था। मतदान के उपरांत सम्राट सिंग सरसवार को 11 अनुपमा नेताम को 8 और केशर बिसेन को 8 मत प्राप्त हुए । जिसमे सम्राट सिंह सरस्वार जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए निर्वाचित घोषित किये गये है। इसी प्रकार जिला पंचायत के उपाध्यक्ष पद के लिए तीन सदस्यों द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र भरे गये थे। मतदान के उपरांत दलसिंग पन्द्रे को 6 योगेश ऊर्फ राजा लिल्हारे को 14 और डुलेन्द्र ठाकरे को 7 मत प्राप्त हुए। जिसमे योगेश ऊर्फ राजा लिल्हारे जिला पंचायत के उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये है। पीठासीन अधिकारी ने निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार एवं उपाध्यक्ष योगेश ऊर्फ राजा लिल्हारे को प्रमाण पत्र प्रदान किया। जिला चिकित्सालय बालाघाट में एक साथ तीन बालिकाओं का हुआ जन्म जिला चिकित्सालय बालाघाट में 29 जुलाई को किरनापुर तहसील के ग्राम किन्ही की महिला ने एक साथ तीन बालिकाओं को जन्म दिया है। तीनों बालिका शिशु स्वस्थ्य हैं और जिला चिकित्सालय की एसएन सीयू में विशेष निगरानी एवं देखरेख के लिए भर्ती किए गए हैं। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर संजय धबड़घाव ने बताया कि सुबह जिला चिकित्सालय बालाघाट के प्रसूति विभाग में प्रभा पारधी पत्नी महेंद्र पारधी निवासी वार्ड नंबर 19 ग्राम किन्ही तहसील किरनापुर को जिला चिकित्सालय बालाघाट में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। जिला चिकित्सालय बालाघाट के प्रशिक्षित प्रसव वार्ड की डॉक्टर गीता बारमाटे और गंगेश्वरी दमाहे इंचार्ज नर्सिंग ऑफीसर निवेदिता और रेखा कुमरे ने प्रभा पारधी की नॉर्मल डिलीवरी कराई है। प्रभा पारधी ने तीन स्वस्थ बच्चियों को जन्म दिया है। जिसमें पहले दो बच्चों का जन्म 1 किलो 500 ग्राम है एवं एक बच्चे का वजन 1 किलो 300 ग्राम है । जिला स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी सम्पन् शासन के निर्देशानुसार विद्यालयीन प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने एवं उनमें छिपी वैज्ञानिक प्रतिभा को परिष्कृत करके देश की समृद्धि एवं विकास के लिए भावी वैज्ञानिक तैयार करने के उददेश्य से जिला स्तरीय विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालाघाट में किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय बालाघाट के सेवानिवृत प्राध्यापक रविन्द्र कुमार सोनवाने ने किआ । उसके बाद निर्णायक आर के बैस प्राचार्य आरती वर्मा और प्राचार्य दिलीप बावनकर द्वारा जिले के विभिन्न विकासखण्डों के प्रतिभागी विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए प्रदर्शों का मूल्यांकन किया गया। इस प्रदर्शनी में नन्हे वैज्ञानिको द्वारा बनाए गए 48 प्रदर्श 3 पर्यावरण गीत 1 विज्ञान क्लब तथा 4 प्रतिभागियों ने शिक्षक संगोष्ठी में सहभागिता दर्ज की। मेरा गांव मेरा तीर्थ के संकल्प को लेकर स्कूली बच्चों के बीच पहुंचे समाजसेवी रामेश्वर कटरे बच्चो को किया छतरी का वितरण साथ ही किया वृक्षारोप कोरोनाकाल के बाद एक बार फिर स्कूली बच्चों के बीच रामेश्वर कटरे मेरा गांव मेरा तीर्थ उद्देश को लेकर पंहुचे हालांकि इसके पहले वे निरंतर कई वर्षों से स्कूली बच्चों के बीच जाते रहें है। रामेश्वर कटरे जनपद पंचायत परसवाड़ा खुरमुण्डी उकवा वन क्षेत्र मोहनपुर सोनवाने लत्ता पंहुचे जहां उन्होंने स्कूली बच्चों के बीच पंहुचकर उन्हें छतरी का वितरण किया ! साथ ही सभी ने मिलकर वृक्षारोपण भी किया इस दौरान उन्होने बच्चों से संवाद करते हए कहा कि हमारे दैनिक जीवन में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है जीवन की दशा दिशा यहीं से तय होती है यह वह समय है जब हम जो चाहे बन सकते है बस आत्म विश्वास की आवष्यकता है इस दौरान उन्होने बच्चों से कहा कि अपने शैक्षणिक विषयों के अलावा उन्हें हमारे महापुरूषों की जीवनी भी पढ़नी चाहिए महापुरूषों की जीवनगाथा हमारे लिए प्रेरणादायी होती है जो हमारे जीवन को सरल सहज और बेहतर बना देती है। इस कार्यक्रम में छात्राओं सहित ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।


खबरें और भी हैं