1 दो दिनों में कोरोना पोजिटिव की संख्या में 39 का इजाफा हुआ है जिसके बाद शनिवार को 360 की संख्या रविवॉर को 381 और सोमवार को 399 पहुच गई। मीडिया बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 18 कोरोना पॉजिटिव मिले है, जिसके बाद हास्पिटल आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या 117 हो चुकी है, जबकि रिकार्ड में दर्ज 4 लोगो की मौत के बाद278 लोग ठीक हो चुके है। जानकारी के अनुसार अब भी 500 से अधिक लोगो की रिपोर्ट आनी बाकी है। 2 छिंदवाड़ा पहुचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ सबसे पहले बटटी परिवार के बीच पहुचे और आदिवासी नेता की असमय मृत्यु पर गहन शोक जताया। पूर्व सीएम ने बटट्ी परिवार के सभी सदस्यों को ढाढस बंधाते हुए कहा कि जिले के चिरपरिचित आदिवासी नेता, पूर्व विधायक व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन शा बटटी के असामायिक निधन पर स्तब्ध हॅू। परंतु यह मनुष्य जीवन का अंतिम सत्य भी है जिसे न चाहते हुये स्वीकारना ही पडता है। मै अपनी गहन संवेदनाये व्यक्त करते हुये स्वण् बटटीजी की आत्मा की शांति की ईष्वर से कामना करता हॅॅू। गौरतलब है कि अपने छिंदवाडा प्रवास पर आने के पष्चात कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ अपने निजनिवास जाने व अन्य किसी कार्यक्रम मे उपस्थित होने से पूर्व हेलीकाप्टर द्वारा सीधे बटकाखापा व वहां से ग्राम देवरी पहुंचे तथा बटटी परिवार से सभी सदस्यो से भेंटकर उन्हे ढांढस बंधाया तथा आष्वस्त किया कि वे एक परिवार के सदस्य की तरह सदैव उनके साथ है। इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्षा एडवोकेट मोनिका बटटी ने कमलनाथ द्वारा पुष्पांजली अर्पित करने के उपरांत अपने पिता स्व बटटी की संदेहास्पद मृत्यु की जांच करने के लिए आवेदन भी दिया। 3 पुलिस थाना जुन्नारदेव में जबलपुर रेंज के आईजी भगवत प्रसाद चौहान का औचक आगमन हुआ| इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, डीएसपी टी आई समस्त पुलिस बल उपस्थित था| आईजी द्वारा पुलिस कैंपस का निरीक्षण किया गया| प्रकरणों की समीक्षा की| पुलिस जवानों की समस्याओं को सुना एवं उन्हें निराकरण करने का आश्वासन दिया |आईजी ने समस्त पुलिस के जवानों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना काल में पुलिस के लिए बड़ी चुनौतियां है| जिसमें समस्त पुलिस बल को सावधानी से अपराधियों की धरपकड़ असामाजिक गतिविधियों को रोकने की कार्रवाई करते समय सैनिटाइजर मास्क के उपयोग करने की हिदायत दी|इस भेंट के दौरान जुन्नारदेव अनुविभागिय पुलिस अधिकारी एसके सिंह थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह बिसेन सहित समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे| 4 छोटा तालाब और लाल बाग चौराहा के पास चल रहा पुलिया का काम अब हादसों का कारन बन रही है बीती रातअनियंत्रित होकर एक कार गड्ढे मव गिर गई जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे। किसी को गंभीर चोट नही आई । वे बाहर निकल कर उन्होंने किसी वाहन दोपहिया वाहन वाले को बुला कर कार छोड़कर चले गए। 5 कुसमेली कृषि उपज मंडी के कार्यालय के निर्माण में किस कदर गोलमाल हुआ है और मंडी के जिम्मेदार इंजीनियरो ने कितनी लापरवाही की है इसका खुलासा छत से टपकती बारिश की बूंदों और sdm अतुल सिंग के कच्छ के सीलिंग से गिरे पीओपी ने कर दिया है, इसके ऊपर की छत से लगातार टपकते हुए पानी ने पहले तो पीओपी को गीला किया फिर वह भरभरा कर गिर गया। गनीमत थी कि उस दौरान कच्छ में कोई मौजूद नही था। 6 नागपुर छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे की दुर्दशा को लेकर क्षेत्रीय विधायक विजय चौरे ने अपने सख्त लहजे में बताया कि सिवनी नागपुर हाईवे के निर्माण कार्य के चलते 3 महीने की अवधि को ट्रैफिक छिंदवाड़ा मार्ग से डाइवर्ट करने को लेकर आज छह माह का समय हो गया है किंतु सिवनी नागपुर हाईवे का काम अभी भी अधूरा बना हुआ है जो ट्राफिक छिंदवाड़ा होते हुए सौसर नागपुर जा रहे हैं जिससे नागपुर छिंदवाड़ा हाईवे की दुर्दशा बढ़ गई है सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसमें निर्दोष लोगों की जाने जा रही है 7 आयुक्त चिकित्सा शिक्षा निशांत बरवड़े की अध्यक्षता में आज छिन्दवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांईसेंस के सभाकक्ष में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के संबंध में मेडिकल कॉलेज के विभिन्न संकायों के प्रभारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई । आयुक्त चिकित्सा शिक्षा श्री बरवड़े ने निर्देश दिये कि कोविड-19 से संबंधित सैम्पलों की जांच की गति बढ़ायें और प्रतिदिन कम से कम 500 सैम्पल की जांच करें । 8 जुन्नारदेव जनपद पंचायत सभागृह में एसडीएम मधुवत राव धुर्वे की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई |जिसमें ताजिया एवं गणेश उत्सव को लेकर विचार विमर्श किया गया |बैठक के दौरान तहसीलदार कमलेश राम नीरज ने कोरोना महामारी को देखते हुए शासन की गाइडलाइन के दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में प्रतिबंध रहेगा |इस अवसर पर ताजिया दार बकरीदी भाई नवीन सिद्दीकी ने कर्बला मैदान में ताजियों को लाने के लिए 2 घंटे की अनुमति मांगी | जिस पर स्थानीय प्रशासन ने कोरोना महामारी के नियमों का पालन करते हुए अनुमति दी है| 9 प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के सांसद नकुल नाथ विशेष विमान से छिन्दवाड़ा पहुचने पर जिला युवक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष विवेक मालवीय के नेतृत्व में सैकड़ों युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ का भव्य स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया गया एवं अपने द्वारा संघठन को मजबुत बनाने के लिये किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। 10 इसरा उमरिया के रेलवे ट्रैक के पास मिले शव के बाद यदुवंशी समाज के लोगों ने आज एसपी कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा । यदुवंशी समाज के लोगों का कहना है कि मृतक द्वारा पहले अपने बहनों को फोन लगाकर वह बताया गया था कि मेरे पीछे कुछ लोग लगे हुए जिससे हत्या का अंदेशा हो रहा है। न्यायिक जांच को लेकर यदुवंशी समाज के लोगों ने एसपी साहब को उचित कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा । 11 जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष अरुणआ तिलान्ते द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपते हुए अनुसूचित जाति की महिला के साथ भा ज पा के नेताओं द्वारा अभद्र व्यवहार एवं मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने के संबंध में उचित कार्रवाई की मांग की । 12 पेंशनर एसोसिएशन के दर्जनों द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर गय 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपा। मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से सौपे ज्ञापन में मुख्य रुप से छठवां सातवां वेतनमान एवं स्वास्थ्य संबंधी भत्ता सहित कई प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। 13 प्राथमिक शिक्षक माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी करने के लिए आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल एवं आयुक्त आदिवासी विकास विभाग मध्य प्रदेश भोपाल को जिला शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग छिंदवाड़ा के माध्यम से उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ छिंदवाड़ा द्वारा ज्ञापन दिया गया इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढ़ से प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर कर्मचारियों के वेतन की विसंगति, आईएफएमएस कोड एवं संविलियन विषय पर भी संज्ञान लेने हेतु निवेदन किया गया। 14 जिला छिंदवाड़ा में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला अभियोजन कार्यालय छिंदवाड़ा में पदस्थ सहायक ग्रेड 3( विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारी) बलराम सिंह बघेल द्वारा घर में ही ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन तैयार कर कार्यालय में लगाई गई ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। बलराम सिंह बघेल द्वारा अपने सहयोगी मित्र निखिल गुडदे व राजा गेडाम के साथ मिलकर घर में ही ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन बनाकर कार्यालय में लगाई गई ताकि कार्यालय के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, कार्यालय में आने वाले पुलिसकर्मी व विटनेस हेल्पडेस्क तक आने वाले गवाहों कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सके । 15 कोविड 19 के प्रभाव के दौरान जिला जेल छिन्दवाड़ा व उपजेल अमरवाड़ा में निरूद्ध बंदियों के परिजनों व उनके पैनल अधिवक्ताओं से मोबाईल फोन अथवा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बातचीत कराये जाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा द्वारा पहल की जा रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अरविंद गोयल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा ने बताया कि जेल में बंद बंदियों को उनके परिजनों तथा पैनल अधिवक्ताओं से नियमानुसार मोबाईल फोन अथवा वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा बात कराई जाने के संबंध में व्यवस्था बनाई गई। उन्होनें जेल अधिकारियों से उनकी व्यवहारिक समस्याओं की जानकारी ली जाकर उन्हें समस्याओं के संबंध में सुझाव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताये गये। 16 सोमवार को खनिज निरीक्षक स्वाती ठाकुर द्वारा तहसील छिन्दवाड़ा में औचक निरीक्षण किया गया। जिससे ग्राम सारना में खनिज गिट्टी भरे हुए एक ट्रैक्टरको चेक किया । वाहन बिना रॉयल्टी पाए जाने पर जप्त कर पुलिस चौकी धरमटेकड़ी में पुलिस अभिरक्षा में रख कर प्रकरण दर्ज किया गया। 17 पंचायत सचिवों की मनमानी और उसके अड़ियल रवैये के कारण न केवल सरकार की नीतियां प्रभावित हो रही है बल्कि विकास कार्यों पर भी ग्रहण लग रहा है। और लक्ष्य भी प्रभावित हो रहे है , मोहखेड विकासखंड की ग्राम पंचायत तिवडाकामथ सचिव कीमनमानी से इस पंचायत की जनता में रोष व्याप्त है ।लोगो का कहना है कि उन्हें योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है।