राष्ट्रीय
30-Jan-2023

भारत ने पहला आईसीसी अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप जीत लिया है। साउथ अफ्रीका के पोचेस्ट्रूम में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। 6 रन पर 2 विकेट लेने वाली टिटास साधू प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। वहीं उप कप्तान श्वेता सेहरवात ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 297 रन बनाए मध्य प्रदेश के भोपाल की सौम्या तिवारी 17 साल की हैं। वह बैटिंग ऑल राउंडर हैं और टॉप-ऑर्डर में बैटिंग करती हैं।पहले तो सौम्या ने मोहल्ले के बच्चों को क्रिकेट खेलते देखा और यहीं से उन्हें भी क्रिकेट का शौक लग गया। इस टूर्नामेंट के 4 मैचों में उन्होंने 84 रन बनाए। फाइनल में विनिंग रन इन्होंने ही बनाया।


खबरें और भी हैं