क्षेत्रीय
पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने सभी कलेक्टरों और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को पत्र लिखकर कहा है कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंचों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सह सम्मेलन 7 दिसंबर को होगा। राजधानी के जंबूरी मैदान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री सरपंचों के साथ संवाद करेंगे। सरपंचों को जिलों से लाने के लिए बसों की व्यवस्था एवं खाने-पीने का इंतजाम करने के निर्देश विभाग द्वारा दिए गए हैं। गौरतलब है कि 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव के पहले सरपंचों का बड़ा सम्मेलन कर भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी साख को मजबूत करना चाहती है ।