क्षेत्रीय
02-Dec-2022

पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने सभी कलेक्टरों और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को पत्र लिखकर कहा है कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंचों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सह सम्मेलन 7 दिसंबर को होगा। राजधानी के जंबूरी मैदान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री सरपंचों के साथ संवाद करेंगे। सरपंचों को जिलों से लाने के लिए बसों की व्यवस्था एवं खाने-पीने का इंतजाम करने के निर्देश विभाग द्वारा दिए गए हैं। गौरतलब है कि 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव के पहले सरपंचों का बड़ा सम्मेलन कर भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी साख को मजबूत करना चाहती है ।


खबरें और भी हैं