1 कोरोना वायरस की महामारी के चलते दुनिया भर में 225 लाख करोड़ रुपए का राहत पैकेज अर्थव्यवस्था को दिया गया है जो कि भारत के जीडीपी से ज्यादा है. हालांकि चीन में ज्यादा नुकसान के बावजूद पैकेज नहीं दिया गया है. 2 शेयर बाजार से अच्छी खबर यह है कि शुक्रवार को शेयर बाजार में रौनक लौटी और सेंसेक्स 1628 अंक तक चढ़ा जो कि अब तक की तीसरी सबसे बड़ी बढ़त है. निवेशकों के 6.32 लाख करोड़ रुपए बढ़े हैं. 3 एक तरफ बाजार में बढ़त देखी गई है लेकिन व्यापार में लगातार विपरीत असर पड़ रहा है. कोरोना वायरस के चलते ट्रेड, ट्रांसपोर्ट, होटल व्यवसाय संकट में है, इनमें ग्रोथ 1.5ः घटने का अंदेशा है. 4 वहीं फिच ने वर्ष 2020 - 21 के लिए भारत का जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 5.1ः कर दिया है. इससे पहले यह अनुमान 5.6ः का लगाया गया था. उधर अर्थशास्त्रियों ने आशंका जताई है कि अगर स्थिति जल्दी काबू में नहीं आई तो मंदी को रोकना मुश्किल होगा. अर्थशास्त्रियों का कहना है कि दुनिया में ग्रोथ का दौर लगभग थम चुका है. 5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च, रविवार को बुलाए गए जनता कर्फ्यू के समर्थन में भारतीय रेलवे के बाद गो एयर भी सामने आ गया है. कोरोना वायरस पर ब्रेक लगाने के लिए पीएम मोदी की अपील के बाद गो एयर ने 22 मार्च को अपने सभी विमान बंद करने का फैसला किया है.