भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर लोगों ने पथराव कर दिया मध्यप्रदेश के नीमच में मंगलवार को भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर लोगों ने पथराव कर दिया। करीब 100 से 150 लोग यात्रा के सामने आ गए। भाजपा नेताओं ने काफी देर तक उन्हें समझाने की कोशिश की तभी अचानक यात्रा पर पथराव शुरू हो गया। इस हमले में यात्रा में शामिल वाहनों के कांच फूट गए। इस मामले में बुधवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रीवा में कहा- कमलनाथ कई महीने से उकसाने का काम कर रहे थे। वे कह चुके थे कि मणिपुर जैसा पथराव हो सकता है। मध्यप्रदेश में बारिश का दौर फिर शुरू हो गया मानसून के लंबे ब्रेक के बाद मध्यप्रदेश में बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। भोपाल में आज सुबह से रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है रात में तेज पानी गिरा। नर्मदापुरम और छिंदवाड़ा में भी बारिश हो रही है। आज नर्मदापुरम बालाघाट हरदा और बुरहानपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट है। जबलपुर समेत 16 जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। भोपाल इंदौर उज्जैन में हल्की बारिश के आसार हैं। आयोग की फुल बेंच ने पुलिस के एक्शन पर नाराजगी जताई मध्यप्रदेश में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने आई चुनाव आयोग की फुल बेंच ने पुलिस के एक्शन पर नाराजगी जताई है। ग्वालियर-चंबल समेत दर्जनभर जिलों के एसपी को फटकार लगाई। आयोग ने कहा है कि सभी अधिकारी राजनीति की छत्रछाया से खुद को बाहर निकालें। जानबूझकर गलती करने से बचें नहीं तो ऐसी कार्रवाई होगी जो मिसाल बनेगी। सांची शहर मध्य प्रदेश की पहली सोलर सिटी बनने जा रहा रायसेन जिले का सांची शहर आज 6 सितंबर से मध्य प्रदेश की पहली सोलर सिटी बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 4 बजे सांची स्टेडियम में आयोजित समारोह में इसका लोकार्पण करेंगे। नागौरी की पहाड़ी पर 18 करोड़ 75 लाख की लागत से लगाए गए सोलर प्लांट से 3 मेगावाट बिजली उत्पन्न हो रही है। #mpnews #bhopalnews #madhyapradeshnews #hindinews #hindinews #hindinews #AMITSHAH #MISSAN150MP #ujjainmahakal #NAGPANCHMI