1 विदेशी संस्थागत निवेशक इस महीने में देश के शेयर बाजार में पिछले 13 सालों में किसी एक महीने में सबसे ज्यादा निवेश का रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस महीने में अब तक के कारोबारी दिनों में 38 हजार 137 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया है। एफआईआई ने कुल 113,145 करोड़ का शेयर खरीदा है और 75,007 करोड़ रुपए का शेयर बेचा है। शुद्ध निवेश वह होता है जो शेयर में निवेश करने और फिर शेयर बेचने के बाद बना रहता है। 2 कोरोनावायरस की वैक्सीन के बारे में आ रही खबरों को देखते हुए शेयर मार्केट में चमक लौटी है। बाजार पर नजर रखने वालों ने शर्त लगाई है कि निवेशक अब स्टार्टअप्स में निवेश करना शुरू कर देंगे। इंफो एज इंडिया लिमिटेड मंगलवार को एक रिकॉर्ड पर चढ़ गया और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 10-सदस्यीय आईटी इंडेक्स पर इस महीने शीर्ष पर पहुंच गया। विश्लेषकों ने ऐसा अनुमान लगाया था कि इंफोएज का तिमाही में लाभ और रेवेन्यू कम रह सकता है। पर विश्लेषकों के इस अनुमान के उलट कंपनी के शेयर ने नवम्बर में अच्छा प्रदर्शन किया। यह स्टॉक पिछले दो सालों में 186 पर्सेंट बढ़ा है। 3 देश की चीनी मिलों में चालू सीजन में गन्ने की पेराई तेज हो गई है। सीजन के शुरुआती डेढ़ महीने में चीनी का उत्पादन 14 लाख टन से ज्यादा हो गया है। यह पिछले सीजन की समान अवधि के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है। चीनी उद्योग संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू शुगर सीजन 2020-21 (अक्टूबर-सितंबर) में देशभर में 15 नवंबर तक 274 चीनी मिलों में चीनी का उत्पादन 14.10 लाख टन हुआ। पिछले साल इस अवधि के दौरान 127 चीनी मिलों ने 4.84 लाख टन चीनी का उत्पादन किया था। 4 ताइवान की फैबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी मीडिया टेक ने इंटेल इनपीरियन पावर मैनेजमेंट चिप प्रोडक्ट लाइन से जुड़े असेट को खरीद लिया है। मीडियाटेक ने यह खरीदारी अपनी सब्सिडियरी रिचटैक के जरिए की है। यह डील 85 मिलियन डॉलर करीब 630 करोड़ रुपए में हुई है। इस खरीदारी से मीडिया टेक को अपनी प्रोडक्ट लाइन का विस्तार करने में मदद मिलेगी। मीडियाटेक ने कहा है कि इस अधिग्रहण के पूरा होने के बाद कंपनी प्रोडक्ट लाइन का विस्तार करेगी। साथ ही ऑपरेशन के विस्तार पर भी फोकस करेगी। कंपनी का लक्ष्य एंटरप्राइजेज-लेवल सिस्टम एप्लीकेशन तैयार करना होगा। इस सौदे का स्मार्टफोन मार्केट पर भी काफी प्रभाव होगा और इससे मीडियाटेक की मार्केट स्थिति बेहतर होगी। 5 देश की अर्थव्यवस्था में अगले कारोबारी साल 2021-22 में होने वाली संभावित रिकवरी में टूरिज्म सेक्टर की बड़ी भूमिका होगी। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान और मार्च 2020 में लागू किए गए लॉकडाउन के बाद से सोई पड़ी मांग के कारण इस सेक्टर से बड़ी उम्मीद है। कई स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की बैंक्रप्सी के कारण टूरिज्म सेक्टर की कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भारी गिरावट आई है। 6 ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपनी अमेजन फार्मेसी शुरू की है। यानी अब यहां पर इलेक्ट्रॉनिक्स, गैजेट्स, एक्सेसरीज, होम अप्लायंस, लाइफ स्टाइल मटेरियल के साथ दवाइयां भी खरीद पाएंगे। फिलहाल, अमेजन फार्मेसी की शुरुआत अमेरिका में की गई है। कंपनी ने कहा कि इस सर्विस के तहत सामान्य प्रिस्क्राइब्ड दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें क्रीम और टैबलेट शामिल हैं। कंपनी इंसुलिन की तरह ऐसी दवाइयां भी इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराएगी, जिन्हें कम तापमान पर रखना होता है। 7 इस साल सोने ने निवेशकों को 32 फीसदी रिटर्न दिया। पिछले साल दिवाली पर यह आंकड़ा 21 फीसदी था। 2020 में अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर और कोरोना वैक्सीन की उम्मीद से सोने के भाव काफी ऊपर-नीचे हुए। मंगलवार को भी सोना वायदा मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 11 रुपए बढ़कर 50,841 प्रति 10 ग्राम (तोला) पर बंद हुआ। रिटर्न के लिहाज से सोने ने इस साल दिवाली पर 9 साल का सबसे बेहतर रिटर्न दिया। 2011 में सोने ने निवेशकों को 38 फीसदी का रिटर्न दिया था 8 विप्रो ने कहा कि उसके शेयरधारकों ने उसके 9,500 करोड़ रुपए तक के शेयर बायबैक प्लान को मंजूरी दे दी है। विप्रो के बोर्ड ने पिछले महीने बायबैक के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। बायबैक योजना के तहत कंपनी 400 रुपए प्रति शेयर की दर से अधिकतम 23.75 करोड़ शेयर खरीदेगी, जिसपर 9,500 करोड़ रुपए तक का खर्च आएगा। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि शेयरधारकों ने रिमोट ई-वोटिंग प्रक्रिया से पोस्टल बैलेट के जरिए जरूरी बहुमत के साथ प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। वोटिंग 18 अक्टूबर को शुरू हुआ था और यह 16 नवंबर को समाप्त हुआ। 99.78 फीसदी वोट बायबैक ऑफर के पक्ष में पड़े। 9 आर्थिक संकट में फंसे लक्ष्मी विलास बैंक का अब मामला खत्म होता नजर आ रहा है। खबर है कि इसे डीबीएस के साथ मिला दिया जाएगा। एक महीने का मोरेटोरियम खत्म होने के बाद इसकी मर्जर की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए डीबीएस 2,500 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। लक्ष्मी विलास बैंक पर लगा मोरेटोरियम 16 दिसंबर को खत्म होगा। डीबीएस बैंक इंडिया ने एक बयान में कहा कि प्रस्तावित मर्जर लक्ष्मी विलास बैंक के जमाकर्ताओं, ग्राहकों और कर्मचारियों के हित में होगा। मर्जर के लिए जरूरी रकम डीबीएस के मौजूदा संसाधनों ने जुटाई जाएगी। 10 लक्ष्मी विलास बैंक के ग्राहकों को झटका लगा है। केंद्र सरकार ने लक्ष्मी विलास बैंक से पैसे निकालने की सीमा तय कर दी है। इसके तहत 16 दिसंबर तक बैंक से ग्राहक केवल 25 हजार रुपए ही निकाल सकेंगे। यह जानकारी एक बयान के जरिए वित्त मंत्रालय ने दी है। यह फैसला सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक की सलाह पर लिया है। बैंक ने डिपॉजिटर्स को भरोसा दिलाया है कि उनका पैसा सुरक्षित है और वे किसी भी अफवाह या घबराहट में न आएं।