1 जिला मुख्यालय से होकर बहने वाली वैनगंगा नदी का ब्रिज दिनों दिन जर्जर होने व विभागीय अधिकारियो की लापरवाही की खबर गत दिनों ईएमएस टीवी ने प्रमुृखता से प्रकाशित की थी। जिसमें खबर के बाद प्रशासन जाग उठा और वैनगंगा नदी के पुल पर सुधार कार्य प्रांरभ कर दिया। 2 गायखुरी स्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर , में उपचार के लिए भर्ती किये गये कोरोना पाजेटिव मरीजों में से तीन मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट सोमवार को निगेटिव आने के बाद तीन मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोरोना पाजेटिव 5 मरीजों में से 4 के सेंपल दूसरी बार जांच के लिए जबलपुर लैब भेजे गये थे। इनमें से तीन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि पहले से भर्ती एक मरीज की रिपोर्ट पाजेटिव आयी है। जिन कोरोना पाजेटिव मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आयी है उसमें बेनी के दो एवं मोहझरी का एक मरीज शामिल है। इन तीनों मरीजों को आज डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी, बालाघाट में उपचार के लिए केवल दो मरीज शेष रह गये है। इनमें से एक ग्राम भजियादंड का और एक ग्राम बेनी का है। 3 माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेंडरी व्यावसायिक परीक्षा की शेष बचे प्रश्नपत्रों की परीक्षा 9 जून से 16 जून तक निर्धारित परीक्षा केन्दों पर दो पालियों आयोजित होना है। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में दो परीक्षा केन्द्र और एक-एक उपकेन्द्र बनाये गये है। इसीप्रकार जिले सभी विकासखंड के परीक्षा केंद्रों में निर्धारित 125 परीक्षा केंद्रों में 20 हजार 88 नियमित तथा 4 हजार 553 छात्र-छात्राएं इसी प्रकार कुल 24 हजार 641 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इसके साथ ही अन्य जिलों से शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 101 है। परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व सभी छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी और परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व परीक्षा केन्द्र को सेनेटाईज किया जायेगा। 4 जिला चिकित्सालय इन दिनों अपनी अव्यवस्थाओं पर आंसू बहाता हुआ नजर आ रहा है। तो वही दूसरी ओर ८ दिन से एक्सरा मशीन की फिल्म समाप्त हो जाने के कारण मरीजो के एक्सरे नही होने के कारण उन्हे भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते सोमवार को आकस्मिक कलेक्टर दीपक आर्य के द्वारा जिला चिकित्सायल का निरीक्षण किया गया। 5 कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान बस आपरेटरों के द्वारा गत ढाई माह का वेतन नहीं देने के चलते सोमवार को बस स्टैंड में चालक परिचालक संघ के द्वारा भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा के नेतृत्व में बस एकत्रित होकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और पिछले ढाई माह का वेतन दिलाने की मांग की है। बस चालक और परिचालक का कहना है कि विगत ढाई माह से चालक परिचालकों को उनका वेतन बस मालिकों द्वारा नहीं दिया गया है जिस वजह से उनके सामने रोजगार और घर चलाने की समस्या पैदा हो गई है जब तक बस मालिकों द्वारा ढाई महीने का वेतन नहीं दिया जाता तब तक कोई भी चालक व परिचालक बस में काम नहीं करेगा तथा शीघ्र ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन किया जायेगा। 6 यादव समाज व कृष्ण भक्तों ने कथा वाचक मुरारी बापू द्वारा कृष्ण भगवान पर अभद्र टिप्पणी करने पर रोष व्याप्त है। इसी को लेकर यादव समाज युवा संगठन बालाघाट व कृष्ण भक्तों ने आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहूंचकर कथा वाचक के खिलाफ कार्रवाई कराने को लेकर एसपी को ज्ञापन पत्र सौंपा गया। 7 जिले मे संचालित हो रही 102 शराब दुकानो मे इस समय तालाबंदी है ओर अब यह दुकाने आबकारी विभाग द्वारा संचालन की जाएगी। क्योंकि जिन्होने आबकारी दुकानें संचालन का ठेका प्राप्त किया था उन्होने ठेका को संरेडर कर दिया है। जिसके बाद मंगलवार से आबकारी विभाग शराब दुकान की कमान सौपते हुए संचालित करेंगी। लेकिन आबकारी विभाग के पास पर्याप्त बल नही होने के कारण दुकान संचालित करना एक घाटे का सौदा के समान होगा। वही दूसरी ओर शराब ठेकेदार राजेश पाठक ने कहा कि शासन की नीति के तहत हमने २४ को ही सरेंडर कर दिया था और हमें कोई शराब दुकान संचालित करने का लाईसेंस नही दिया गया बल्कि जबरन मे मेल के जरीए भेजा गया था। 8 लालबर्रा और सिवनी जिला सीमा रेखा पर बने कोविड 19 जांच व प्रवासी मजदूर रवानगी कक्ष में आने वाले जरूरतमंदों व मजदूरों को भोजन कराने जारी सेवा कार्य का गत ७ जून को विधिवत समापन समारोह आयोजित कर कक्ष में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे कोरोना संग्रामीयों को मिष्ठान वितरण व भोजन वितरण कर सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय इकाइय संगठनों व समाजसेवी संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्तिथ रहे। 9 परसवाड़ा के थाना क्षेत्र के ग्राम लिंगा के कृषि केन्द्र व कियोस्क संचालक के घर पर गत रात्रि अज्ञात चोरो ने लाखो रूपये की चोरी कर फरार हो गए। उल्लेखनीय है कि तहसील मुख्यालय परसवाङा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम लिंगा के एक कृषि केन्द्र व कियोस्क संचालक गजेश कटरे पिता थानसिंह कटरे गत रात करीब २ बजे जब सभी घर सो रहे थे तभी दो अज्ञात शातिर चोरों ने दरवाजे के उपर से लगे जाली को काट कर घर मे अंदर से लगे कुंड़ी को खोल कर कृषि केन्द्र संचालक की दुकान के गल्ले मे रखे कुछ चिल्हर 800 रूपये तथा आलमारी मे रखे तकरीबन 2 लाख 30 हजार रूपये व डिब्बे मे रखे जेवर लेकर चंपत हो गये। 10 कोरोना वाईरस की मार के बाद लगभग ढाई माह बाद सोमवार को मंदिरों के कपाट आम लोगों के लिये खुल गये। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं के भगवान के दर्शनो ंको लेकर सारी तैयारियां कर ली गई थी। मंदिर के बाहर सेनेटाईजेशन के लिये सेनेटाईजर की व्यवस्था की गई थी साथ ही लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए एक-एककर लोगों को मंदिर में प्रवेश कराया गया। दूर से ही लोगों ने भगवान के दर्शन किये। लॉक डाउन के ढाई महिने बाद मंदिरों में भगवान के दर्शन पाकर लोगों ने भी खुशी जताई। 11 कटंगी न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी देवरथ सिंह के न्यायालय ने तीन आरोपी पर सेंट्रल ग्रामीण बैंक मे चोरी के प्रयास करने पर २ वर्ष का कारावास की सजा सुनाई। इस संबध में शिकायतकर्ता अशोक गजभिए सेंट्रल मप्र ग्रामीण बैंक मे शाखा प्रबधंक ने बताया कि गत १७ मई २०१६ को सफाई कर्मचारी के साथ जब बैंक खोलने गया तो देखा कि बाहर के चैनल गेट का ताला खुला हुआ है और गेट भी आधा खुला हुआ है और चैनल गेट का ताला टूटा था एंव लकड़ी का दरवाजा भी खुला था। एैसा माना गया कि कोई अज्ञात चोरो द्वारा बैंक के अंदर का ताला तोडक़र चोरी करने का प्रयास किया था। जिस पर थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।