क्षेत्रीय
25-Oct-2019

रंगोली के माध्यम से किसी ने पर्यावरण बचाने, बेटी बचाने और बिभिन्न रंगों के माध्यम से देश की एकता को बनाये रखने का संदेश दिया हमारे त्यौहार जहां एक और धार्मिक गाथाएं अपने अंदर समेटे हुए हैं वहीं दूसरी ओर हर त्यौहार का कुछ ना कुछ सांस्कृतिक महत्व भी है ।सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए युवा कॉंग्रेस सीहोर एवं स्वामी विवेकानंद कॉलेज सीहोर द्वारा चार अलग-अलग विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । दिवाली के त्यौहार पर कई दिनों तक घर आंगन को रंगोंलियों के माध्यम से सजाया जाता है,वही माता लक्ष्मी की आराधना विभिन्न प्रकार की आरती थाली और दीपों से की जाती है । युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि रंगोली, आरती थाली, एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन प्रतियोगीओ ने किया । रंगोली प्रतियोगिता में जूनियर ओर सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार ₹5000 का पुरस्कार सीनियर वर्ग में प्रदीप कुशवाहा और जूनियर वर्ग में रानी वर्मा ने जीता द्वर्तीय पुरुस्कार ₹3000 मोना कुशवाहा ओर जेनिका मोथला ने जीता ओर तृतीय पुरस्कार ₹2000 सोनम ओर नीतू कुशवाहा ने जीता । वही थाली सजाओ में सोनम डाबी को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3000 हजार रुपये प्रदान किये गए। वही द्वितीय पुरस्कार ₹2000 आयुषी श्रीवास्तव और तृतीय पुरस्कार ₹1000 आशी राठौर को प्रदान किये गए । वही प्रतियोगिता में अंतिम निर्णय एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन प्रतियोगीओ ने किया । रंगोली प्रतियोगिता में जूनियर ओर सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार ₹5000 पुरस्कार का ने जीता भी द्वर्तीय पुरुस्कार ₹3000 का ने जीता ओर तृतीय पुरस्कार ₹2000 का ने जीता । वही डीप सजाओ में को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3000 हजार रुपये तन्वी शर्मा को प्रदान किये गए वही द्वितीय पुरस्कार ₹2000 मनस्वी राठौर और तृतीय पुरस्कार ₹1000 रवि जाटव को प्रदान किये गए । निर्णायक गण राजकुमारी शर्मा, सीमा जोशी, उमा पालीवाल ने दिया। विजय प्रतिभागियों को आयोजन समिति के संरक्षक हरीश राठौर कार्यक्रम संयोजक राजीव गुजराती ने पुरुस्कार प्रदान किये


खबरें और भी हैं