क्षेत्रीय
13-May-2020

1 देश में कोरोना संक्रमण के चलते लाखो मजदूर देश के दूसरे राज्यो में फंसे हुए है। सरकारे इन फंसे मज़दूरो को लाने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है । केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मजदूरों के प्रति गंभीरता दिखा रही है लेकिन कुछ जनप्रतिनिधि मजदूरों के प्रति लापरवाह दिखाई दे रहे है। जबलपूर पनागर विधानसभा के विधायक सुशील इंदु तिवारी और एक मजदूर के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत का ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वाइरल ऑडियो में एक मजदुर अपने परिजनों को असम राज्य से लाने के लिए विधायक से गुहार लगा रहा है लेकिन विधायक महोदय उल्टा मजदूर को ही डांटते हुए नसीहत दे रहे है कि उन्हें असम राज्य में कोई नही जानता है औऱ असम में मेरी कोई सुनेगा भी नही। विधायक मजदुर से यह भी कह रहे है कि तुम्हारे परिजन मजदूरी के लिए असम क्यों गए क्या मध्यप्रदेश में काम की कमी है। विधायक मजदूर से है भी कहते है कि मेरे बस की बात नही है तुम सांसद राकेश सिंह से कहो वो तुम्हारा काम कर देंगे। सांसद देश का होता है उसे सभी जानते है। वाइरल आडियो- सुशील "इंदु' तिवारी विधायक पनागर, 2 कोरोना वायरस संक्रमण में लगे लॉकडाउन के बीच परेशान भिखारियों और मजदूरों के लिए जबलपुर में पदस्थ एक थानेदार मसीहा साबित हो रहे है। बीते 22 मार्च से ये टीआई स्वयं के वहन से गरीब मजदूर और भिखारियों को खाना खिला रहे है। थानेदार का नाम है संदीप आयाची जो कि वर्तमान में मदनमहल थाने में पदस्थ है। बाइट -संदीप आयाची थाना प्रभारी मदन महल 3 जबलपुर में आज मोक्ष द्वारा किया गया कोरोना संदिग्ध सपना मिश्रा का रीती रिवाज़ से अंतिम संस्कार. जिसमे उनके पति की इच्छा अनुसार आशीष ठाकुर और सहयोगियों द्वारा मुखागनी दी गयी. उसके पति राजा राम का कहना है वो अपनी पत्नी के इलाज के लिये मेडिकल अस्पताल मे 3 घंटे परेशान होता रहा लेकिन कोई इलाज नहीं मिला अगर ठीक समय पर इलाज मिला होता तो सायद उसकी पत्नी बच जाती. मोक्ष आशीष द्वारा उनकी भावनाओं का ख्याल रखते हुए हर संभव प्रयास करते हुए विधि विधान से अंतिम संस्कार कराकर उनको उनके निवासी स्थान जगदीश मंदिर के पास लाडगंज छोड़ा गया. 4 कोरोना संक्रमण के दौर में लगातार सड़क पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों का मनोबल बनाये रखना भी बहुत जरूरी है। इसी मंशा के साथ आईजी भगवत सिंह चौहान और डीआईजी मनोहर वर्मा लगातार एसपी सिद्दार्थ बहुगुणा पुलिस जवानों का हाल चाल लगातार पूछ रहे हैं। ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं आ रही है यह जानने एवं पुलिस का मनोबल बढ़ाने हेतु आईजी भगवत सिंह चौहान एवं डीआईजी मनोहर वर्मा, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) यातायात थाना मालवीय चौक, थाना गोरखपुर एवं गढ़ा पहुंचे । अधिकारियों ने नगर पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात की उपस्थिति में उपस्थित थाना प्रभारी एवं थाने में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को संबोधित करते हुये कहा कि आप सभी बहुत ही अच्छी ड्यूटी कर रहे हैं, 5 वैश्विक महामारी कोरोना आपदा के मौजूदा दौर में जिला रेडक्रॉस सोसायटी मुसीबतजदा और जरूरतमंद परिवारों के लिए मद्दगार साबित हो रही। रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा गरीबों, निराश्रितों और बेघरों, मजदूरों की मदद का सिलसिला अनवरत् जारी है। पिछले एक सप्ताह में एक हजार 111 जरूरतमंद परिवारों को रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा राशन किट मुहैया कराई जा चुकी है। 6 कोरोना संक्रमण काल में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी सुरक्षा उपकरणों के अभाव में काम कर रहे हैं। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव अटल उपाध्याय ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों को मेडिकल कालेज , विक्टोरिया और एल्गिन सेक्सन के उपयंत्री, समयपाल, चौकीदार, श्रमिक , चालक और हेल्परों को कोरोना बीमारी से बचने के लिए सेनेटाइजर, हेंड ग्लब्ज, पीपीई किट या सुरक्षा के अन्य सामान नहीं दिए जा रहे हैं। 7 आर्ट एजुकेशन एंड परफॉर्मिंग आट्र्स को लेकर सीबीएसई ने सिलेबस जारी कर दिया है। इसके तहत स्टूडेंट्स की एक्टिविटीज से लेकर परफॉर्मिंग आर्ट के प्रैक्टिकल के बारे में जानकारी दी गई है। इसके हिसाब से स्टूडेंट्स को आर्ट एजुकेशन कोर्स में थ्री डाइमेंशनल एक्टिविटी करनी होंगी। साथ ही उन्हें आर्ट एजुकेशन से जुड़े असाइनमेंट और प्रोजेक्ट भी देना होंगे। 8 मौसम विभाग के आकड़ों के अनुसार मई का तापमान पिछले वर्ष की अपेक्षा 2-3 डिग्री कम है। मई की गर्मी का असर अब तक नहीं हुआ। लगातार आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक सहायक देवेंद्र तिवारी के अनुसार पिछले वर्ष मई के दूसरे सप्ताह में 41-42 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान पहुंच गया था। 9 लॉकडाउन के दौरान शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शहर व ग्रामीण क्षेत्र के उन थाना क्षेत्रों में १७ आरोपियों से ४० लीटर कच्ची, 82 पाव देशी तथा 7वॉटल व 9 पाव अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोहलपुर थानांतर्गत कल रात लगभग ९ बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मेनरोड कुदवारी में दबिश देकर अंगद गोंटिया से 7 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। 10 खितौला थाना अंतर्गत लखराम मोहल्ला वार्ड नंबर 14 में मंगलवार रात मां और बेटी ने घर में जहर का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में दोनों को रिश्तेदार और पड़ोसी निजी वाहन से इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां दोनों की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने 108 एंबुलेंस मेडिकल कॉलेज जबलपुर के लिए रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान मां और बेटी ने दम तोड़ दिया। दोनों ने किन कारणों से जहर का सेवन किया फिलहाल इसका पता नहीं चला है।


खबरें और भी हैं