क्षेत्रीय
23-Apr-2020

1 कोटा में पढ़ रहे छिंदवाड़ा जिले के 56 बच्चे एवं 4 अभिभावक शहर पहुंच गए हैं। एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री एवं शासन के प्रयास से कोटा में अध्ययन रत बच्चों की स्क्रीनिंग के बाद शासकीय वाहनों से छिंदवाड़ा लिए रवाना हुए। कल शाम को व्यावरा बार्डर पर भोजन एंव स्क्र ीनिंग की गई। सुबह छिंदवाड़ा पहुंचने पर उन्हे भोजन करवाया गया एवं स्क्र ीनिंग फिर से की गई। इन बच्चों को शासन के निर्देश पर होम क्वरंटाइन पर रखा जाएगा। 2 रामाकोना के आदिवासी बालक छात्रावास मे बुधवार को जलगाव से पैदल छिंदवाड़ा आ रहे प्रवासी मजदूरों एवं एक परिवार सहित कुल २४ लोग क्वरंटाइन किए गए हैं। छात्रावास गाा्रव के मध्य में स्थित होने के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहोल है। जिसके कारण अब ग्राम के गगल गोहेल, विजय सिह ठाकुर, रवि निरगुडे, दिनकर पातुरकर ,ललित मलिक ने सौसर प्रशासन क ो ज्ञापन देते हुए उक्त लोगों को गांव से बाहर क्वरंटाइन करने की मांग कर रहे हैं। इन्होंने ग्रामवासियों क ी ओर से ग्राम पंचायत सचिव अनिल ईधाते,उपसरपंच अब्दुल कलाम अंसारी को भी ज्ञापन दिया । 3 गुरुवार को जिला आयुष अधिकारी डॉ किशोर गाडबैल के निर्देशानुसार कोरोना वायरस से बचाव एवं एम्यून सिस्टम को सुदृढ़ करने के लिए घर घर जाकर होम्योपैथी औषधि और यूनानी औषधि का वितरण किया जा रहा है। होम्यो. चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरभि शारंगपुरे ने बताया कि ख़िरका मोहल्ला के 785 लोगो को होम्योपैथी एवं 385 लोगो को यूनानी औषधि का वितरण किया गया । 4 अप्रैल 2020 से मनरेगा अन्तर्गत मजदूरी की दर 190 रुपए प्रति दिन कर दी गई है पहले यह दर 176 रुपये थी ।जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने बताया कि 20 अप्रैल से से मनरेगा के कार्य प्रारंभ किए जा चुके हैं। और 23 अप्रैल तक मनरेगा अन्तर्गत छिंदवाड़ा जिले की 783 ग्राम पंचायतों में से 670 ग्राम पंचायतों में 2999 कार्यों पर कुल 34685 श्रमिकों को नियोजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया है 5 लाक डाउन के दौरान शहरवासियों में से कई लोगों का रोजगार ठप हो चुका है वह घरों के अंदर बंद है ऐसे में बैंकों ने भी अपनी ईएमआई के लिए दबाव डालना बंद कर दिया है । यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक मनीष मिश्रा ने बताया की जिन्होंने अपनी किस्त फरवरी तक रेगुलर जमा की है उन्हें मार्च अप्रैल और मई महीने में किस्त जमा करने के लिए छूट मिल रही है । उनका सिविल खराब नहीं होगा लेकिन ब्याज में छूट नही मिलेगी। ऐसे बैंक ग्राहक जिन पर फरवरी तक ओवरड्यू रह गया है उन्हेंपिछली किस्त जमा कर देनी चाहिए उन्हें मैसेज भेजे जा रहे है। 6 पिछले 4 मार्च के स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र के अनुसार विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 16 जून तक और शिक्षकों के लिए 1 मई से 9 जून तक के लिए घोषित किया गया था । जिसे अब कोरोना वायरस से बचाव के चलते बदलकर विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए 1 मई से 7 जून नियत कर दिया गया है। गुरुवार की स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव के के द्विवेदी के पत्र के अनुसार यदि विद्यालयो द्वारा लॉक डॉउन के दौरान कोई ऑनलाइन अध्यापन गतिविधियां प्रारम्भ की गई होगी तो वह ऐच्छिक होंगी जिसकी कोई फीस नही ली जाएगी 7 कलेक्ट्रेट कार्य़ालय में गुरुवार को जिला पंचायत विभाग की बैठक आयोजित की गई जिसमें वीडियो कांफ्रेंसिगं के माध्यम से विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई इस दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश सहित संबंधित अधिकारी उप्सथित थे। 8 अब एटीपी मशीन के द्वारा भी बिजली बिल जमा किया जा सकेगा। कलेक्टर की अनुमति के बाद बिजली विभाग द्वारा छिंदवाड़ा शहर में पुराना पावर हाउस, शनिचरा बाजार, प्रशासनिक भवन कार्यपालन अभियंता शहर संभाग, आरईसी वितरण केन्द्र चंदनगांव, सहित अमरवाड़ा में प्रथम वितरण केन्द्र, चौरई वितरण केन्द्र, सौंसर वितरण केन्द्र, बिछुआ वितरण केन्द्र परासिया में साईं मंदिर जामई रोड, और पांढुर्ना में उपके ंद्र परिसर में जमा किया जा सकेगा। अधीक्षण अभियंता शरद श्रीवास्तव ने बताया कि मोबाइल नंबर सही नहीं होने के कारण जिन्हे बिलों का मैसेज नहीं मिला है वे पुराने बिल को ले जाकर उसके आईवीआरस नंबर के आधार पर बिल जमा कर सकते हैं। बता दें कि ऑनलाइन बिल जमा करने पर एक प्रतिशत छूट का प्रावधान भी है। 9 जिले में अन्य राज्यों और जिलों से 20 हजार 924 यात्री आये हैं जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है । जिला चिकित्सालय में 8 मरीज आईसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ‍अधिकारी डॉ.प्रदीप मोजेस ने बताया कि अभी तक जिले से कोरोना वायरस के 173 सेम्पल जांच के लिये भेजे गये जिसमें से 4 सेम्पल पॉजिटिव और 164 सेम्पल नेगेटिव पाये गये हैं एवं 5 सेम्पल की जांच लंबित है ।इसके साथ ही कोटा से आए 56 बच्चों सहित 71 लोगों का चेक अप किया गया। जिसमें किसी को भी सर्दी जुकाम एवं बुखार की शिकायत नहीं मिली। चार पुलिस स्टाफ सहित सभी को होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई। 10 कृषि मंडी प्रागंण सौंसर में कपास का खरीदी बिक्री का काम 24 अप्रैल से शुरु गा । किसान अपनी उपज सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ला सकते है । किसानों को मण्डी में आते समय अपने साथ आधार कार्ड या परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा । मण्डी प्रागंण में हर दिन 15 वाहन और 10 बैलगाडी को ही प्रवेश दिया जायेगा ।मंडी निरीक्षक ने बताया कि मंडी में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क, हैण्डग्लब्स पहनकर आना अनिवार्य होगा तथा मण्डी गेट पर सेनेटाईजर का उपयोग करने के बाद ही मंडी में प्रवेश कर सकेंगे । 11 सब्जी मंडी लगते हो लोग कोरोना के खतरे को भूल जाते है, और न तो मुह में मास्क लगा रहे है और न ही दूरी रख रहे है। जुन्नारदेव थोक सब्जी मंडी मैं ऐसे ही सोशल डिस्टेंस की धज्जिया उड़ रही है । संवाददाता ने बताया कि पुलिस द्वारा बार बार समझाने के बाद भी जनता लापरवाही बरतने से बाज़ नहीं आ रही। 12 कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने 22 मार्च से लगातार जारी लाकडाउन में मोहखेड तहसीलदार दिनेश उइके लगातर फील्ड में तो जा रहे है वही वे अपने कार्यालय में बैठकर सरकारी कामकाज भी निपटा रहे है इस दौरान कार्यालय पहुचकर अपनी व्यथा कहने वालों की भी सुन रहे है जिसके विकासखण्ड मुख्यालय तहसील कार्यालय को भी उन्होंने सेनेटाइजर किया जा रहा है। 13 जन्नारदेव श्रेत्र की ग्राम पंचायत मंकूघाटी के ग्राम मिंद्राखेड़ा में तालाब निर्माण किया जा रहा है। जिसमें 65 मजदूरों को रोजगार मिला है। तालाब लगभग 14 लाख रुपए की लागत से कार्य पूर्ण किया जावेगा। मंकूघाटी पंचायत के सचिव संजू सूर्यवंशी ने बताया कि इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा । इस दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है। 14 सौसर एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर समस्त प्राईवेट स्कूल एवं महाविद्यालय की 2 माह की फीस माफ करने की मांग की है। गुरुवार कोसौसर राजस्व अधिकारी को एनएसयूआई ब्लॉक महामंत्री सैयद जुबेर अली और कांग्रेस के युवा नेता हाशिम अली ने ज्ञापन सौपते हुए प्रदेश में लोगो व्यवसाय ठप होने की परेशानी बताते हुए फीस से राहत की जरूरत बताई। 15 पिंडरई कला स्वास्थ्य केन्द्र में अपनी सुविधाएं देने वाले आयुष चिकित्सक इन दिनों कोरोना फाइटर्स के रूप में अपनी सेवाएं ईएलसी चेक पोस्ट पर दे रहे हंै यहां वे आने जाने वालों की स्कैनिंग तो करते ही है साथ ही कोरोना से लडऩे की जानकारी भी सोसल डिस्टेंसिंग के साथ देते हैं। चेक पोस्ट पर तैनात डॉ निधि शर्मा अपने छोटे से बच्चे के घर पर छोडकर, डॉ रेणु सूर्यवंशी छोटी बच्ची एवं बीमार ससुर को छोडकर अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं वहीं डॉ संदीप कटारिया रात भर 12 घंटे की ड्यूटी निभाते हैं। डॉ विवेक नागपुरे एवं डॉ कृष्णा चौधरी समेत डॉ सौरभ सूर्यवंशी भी अलग अलग चेकपोस्ट पर अपनी रात्रिकालीन सेवाएं दे रहे हैं। 16 जुन्नारदेव पुलिस प्रशासन का मुख्य मार्ग पर वार्ड क्रमांक 13 के नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन किया गया। पुलिस का सम्मान कोरोना वायरस के रोक थाम में सक्रिय भूमिका निभाने पर किया गया। जबकि थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने सभी लोगों को धन्यवाद प्रेशित किया। 17 जोनल रेलवे सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर और रोटरी क्लब के आपसी सहयोग से रेलवे कुलियो,मजदूरों,सफाई कर्मचारी,हम्मालो आदि को राशन किट का वितरण किया गया इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष अर्पित नेमा, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बन्टी साहू ,स्टेशन प्रबंधक संतोष श्रीवास,राजकिशोर तिवारी ,हेल्थ इंस्पेक्टर आशीष अल्डक आदि उपस्थित थे । 18 विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते जहां स्वास्थ्य विभाग,पुलिस विभाग के कर्मचारियों के ऊपर लगातार देश-प्रदेश में हमले हो रहे है.वही भारत का चौथा स्तंभ कहे जाने वाला मीडिया के कर्मचारियों को भी असमाजिक तत्वों ने नही बख्शा .। विगत रात्रि एक न्यूज चैंनल एडीटर चीफ पर जानलेवा हमला हुआ। .जिसकी तहसील प्रेस क्लब द्वारा निंदा करते हुए प्रेस क्लब ने राष्ट्रपति के नाम मोहखेड तहसीलदार दिनेश उइके को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई.। 19 तामिया के पाटनढ़ाना के पास भरियाटोला में जरूरतमंद परिवारों को राहत सामाग्री का वितरण किया गया । किट में खाद्य सामाग्री दी गई। इस दौरान भाजपा मंडल के महामंत्री विजय शिवहरे युवा मोर्चा अध्यक्ष विनय साहू, महामंत्री वतन उपाध्याय दुर्गेश सलामी,गोपाल साहू, नीरज सोनी, सहित अन्य शामिल रहे । 20 लॉक डाउन के दोरान घर बैठे बैठे ही माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा सीनियर सिटीजन के लिये एक डिजीटल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें घर की बहुओं द्वारा अपने सास-ससुर के एक दूसरे के लिये अपनी अभिव्यक्ति प्रदर्शित करने के लिए डिजिटल माध्यम से एक मिनट का वीडियो बना कर भेजा गया । इस प्रतियोगिता में 13 जोड़ो ने अपने जीवन साथी के लिये भावनात्मक संदेश एवं बिताई हुई सुनहरी यादों के वीडियो बनाकर शेयर किए । जिसमे अलग अलग वीडियो के आधार पर मंडल द्वारा सभी कपल्स को सम्मानित किया ।


खबरें और भी हैं