दमोह के होमगार्ड मैदान में बगेश्वरधाम्म के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीराम कथा का आयोजन चल रहा। कथा पंडाल के पास मंगलवार रात कुछ दुकानदार जगह को लेकर आपस में झगड़ गए और करीब 30-40 दुकानदार आपस में एक दूसरे को लाठियों से पीटने लगे मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। करीब 20 मिनट तक यह झगड़ा चलता रहा और मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे और झगड़ा देख कर मजा लेते रहे और पुलिस भी काफी देर बाद पहुंची। मामला जिला अस्पताल का है। बुधवार दोपहर 12 बजे डॉक्टर आकांक्षा चौधरी इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर थीं। इस दौरान माढ़ोताल की रहने वाली रानी विश्वकर्मा पति के घाव का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंची। डॉक्टर के मुताबिक उन्होंने महिला से कहा कि उसके पति का जख्म 1 साल पुराना है। लिहाजा इसकी सर्जरी करनी होगी। इतना सुनते ही वह तैश में आ गई। उसने और उसके साथ आई एक और महिला ने हमला कर दिया। अस्पताल के दूसरे डॉक्टर जमा हो गए। उन्होंने बीच-बचाव किया। मध्यप्रदेश में इस सीजन में पहली बार दिन और रात में ठंड का एहसास हुआ है। ग्वालियर-चंबल और बुंदलेखंड के इलाकों में सबसे ज्यादा ठंड पड़ना शुरू हो गई है। यहां कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के नीचे आ गया हैं। इससे सर्दी और कोहरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर-चंबल बुंदेलखंड और बघेलखंड में जबरदस्त कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है।