व्यापार
17-Nov-2020

पिछले दो सालों से लगातार अमेरिकी प्रतिबंध को झेलने के बाद हुवावे ने अपने सब-ब्रांड ऑनरको बेचने का फैसला लिया है। हुवावे ने मंगलवार को कहा है कि वह ऑनर स्मार्टफोन का बिजनेस चीन की ही एक कंपनी को बेच रही है जिसका नाम शेन्जेन न्यू इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और को लिमिटेड है। हुवावे ने इस सौदे की कीमत के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक हुवावे और शेन्जेन के बीच यह सौदा 15 बिलियन डॉलर में हुआ है। कोरोना की एक और वैक्सीन के सफल ट्रायल की खबर से दुनियाभर के बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। इसमें भारतीय शेयर बाजार भी शामिल है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 44,161.16 और निफ्टी ने 12,934.05 के सर्वोच्च स्तर को टच किया। कारोबारी सत्र के दौरान दोनों इंडेक्स का यह सर्वोच्च स्तर है। वहीं, बाजार में शानदार बढ़त के चलते पहली बार लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 170 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। अभी सेंसेक्स 267.57 अंक ऊपर 43,905.55 पर और निफ्टी 82.35 अंक ऊपर 12,862.60 पर कारोबार कर रहा है। बाजार की बढ़त को बैंकिंग और मेटल शेयर लीड कर रहे हैं। घरेलू नेचुरल गैस उत्पादन में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। सरकारी डाटा के मुताबिक, अक्टूबर 2020 में घरेलू नेचुरल गैस उत्पादन वार्षिक आधार पर 8.6 फीसदी की गिरावट के साथ 2,414 मिलियन मीट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर रहा है। अक्टूबर में घरेलू क्रूड ऑयल उत्पादन 2.6 मिलियन टन रहा है जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 6.3 फीसदी कम है। घरेलू नेचुरल गैस उत्पादन की देश की कुल आवश्यकता में 51 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं 85 फीसदी क्रूड की आपूर्ति आयात के जरिए होती है। सरकार की ओर से बिक्री प्राइस में कमी करने के कारण कंपनियां उत्पादन में तेजी से अस्थिरता ला रही हैं। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के बहुप्रतीक्षित निजीकरण के लिए 3-4 कंपनियों ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जमा कर दी है। इसके साथ ही कंपनी के निजीकरण की पहली प्रक्रिया पूरी हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, कई दिग्गज एनर्जी कंपनियों ने बोली प्रक्रिया से दूरी बनाए रखी है। डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक असेट मैनेजमेंट के सचिव ने ट्विट कर कहा है कि ट्रांजेक्शन एडवाइजर की ओर से स्क्रूटनी के बाद ही अगले चरण की प्रक्रिया होगी। सूत्रों का कहना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और अरामको ने दूरी बना ली है। खाद्य तेल बनाने वाली कंपनी रुचि सोया में प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे। पतंजलि आयुर्वेद के ओनर स्वामी रामदेव ने कहा कि अगले साल कंपनी फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर लाएगी। रुचि सोया को पिछले साल दिसंबर में पतंजलि ग्रुप ने दिवालिया प्रक्रिया के तहत 4,350 करोड़ रुपए में अधिग्रहण किया था। कंपनी ने कहा कि सेबी के नियमों के मुताबिक प्रमोटर्स 10त्न हिस्सेदारी जून 2021 तक और 25 फीसदी हिस्सेदारी 36 महीनों में कम करना होगा। वर्तमान में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 98.90 फीसदी और पब्लिक की हिस्सेदारी 1.10 फीसदी है। दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के लिए अडानी ग्रुप की ज्यादा ऊंची बोली आने के बाद अब डीएचएफएल के कर्जदाता इस दीवालिया कंपनी के लिए फिर से बोली आमंत्रित कर सकते हैं। जानकार सूत्रों ने बताया कि कर्जदाता मंगलवार को ही फिर से बोली आमंत्रित कर सकते हैं। ष्ठ॥स्नरु के लिए संशोधित बोली जमा करने की समय सीमा 9 नवंबर को खत्म हो जाने के बाद शनिवार को अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने ऊंची बोली लगा दी। संशोधित बोली में पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने डीएचएफएल के रिटेल बुक के लिए 25,000 करोड़ रुपए ऑफर किए हैं। ओकर्ट्री ने पूरी कंपनी के लिए 31,000 करोड़ रुपए की बोली लगाई है। फिनलैंड की कंपनी ग्लोबल नोकिया 2.4 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 26 नंवबर को लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन को यूरोप में सितंबर में लॉन्च किया जा चुका है। कंपनी ने ट्विटर पर टीजर शेयर किया है जिसमें फोन 10 दिन में लॉन्च होने की बात की गई है। नोकिया ने ट्विटर पर 14 सेकंड का वीडियो टीजर शेयर किया है। इसमें फोन के फीचर्स या स्पेसिफिकेशन की कोई डिटेल नहीं हैं, लेकिन फोन का बैक पैनल का ड्रॉ नजर आ रहा है। जिससे ये साफ हो रहा है कि इसमें डुअल-रियर कैमरा और रियर पैनल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। कंपनी ने लॉन्चिंग काउंटडाउन शुरू होने की बात की है। नवंबर के पहले हाफ में देश में बिजली खपत 7.8 फीसदी बढ़कर 50.15 बिलियन यूनिट पर पहुंच गई है। इससे देश में आर्थिक गतिविधियों में सुधार का संकेत मिलता है। बिजली मंत्रालय के डाटा से यह बात सामने आई है। जानकारों का कहना है कि आधे महीने के डाटा से स्पष्ट संकेत मिलता है कि बिजली खपत में लगातार तीसरे महीने ग्रोथ दर्ज होने जा रही है। 6 महीनों के गैप के बाद इसी साल सितंबर में पहली बार बिजली खपत में 4.4 फीसदी की ग्रोथ रही थी। क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसीईपी) से अलग रहने की भारत की रणनीति से इसके आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा है। साथ ही चीन को पटखनी देने में भी भारत ने बहुत सोच-समझकर इससे हटने का फैसला किया था। इससे भारतीय कारोबारियों को फायदा होगा। आरसीईपी में 10 आसियान देशों सहित चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने 15 नवंबर को हस्ताक्षर कर दिए। जो कि कोविड-19 महामारी की स्थिति में इन सदस्य देशों का आर्थिक रिकवरी का विश्वास बढ़ाने, क्षेत्रीय उद्योग और सप्लाई चेन मजबूत करने के लिए लाभदायक होगा। हालांकि इससे भारत के हटने का असर यह होगा कि सकल घरेलू उत्पाद बढ़ाने का अच्छा अवसर उसके हाथ से निकल सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अम्रुत योजना के तहत उत्तर भारत का म्यूनिशिपल बांड जारी किया। लखनऊ म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन ने 13 नवंबर 2020 को 200 करोड़ रुपए (ग्रीन शू ऑप्शन सहित) का पहला म्यूनिशिपल बांड जारी किया। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक यह इश्यू 225 फीसदी (450 करोड़ रुपए) ओवरसब्सक्राइब्ड हुआ। 10 साल वाला बांड 8.5 फीसदी के कूपन रेट पर बंद हुआ। यह रिकॉर्ड है और खासकर कोरोनावायरस महामाी के दौरान यह एक बड़ी उपलब्धि है। क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी अब पोल्ट्री फार्मिंग के कारोबार में उतर चुके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने एमएस धोनी ने रांची स्थित अपनी ऑर्गेनिक पोल्ट्री यूनिट्स में फार्मिंग करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने 2 हजार से ज्यादा ब्लैक श्कड़कनाथश् चिकन ब्रीड मंगवा रहे हैं। पोल्ट्री फॉर्म को यह ऑर्डर 15 दिसंबर तक पूरा करना है। बता दें कि मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के थंडला ब्लॉक के रहने वाले विनोद मेधा को इसका ऑर्डर मिला है।


खबरें और भी हैं