हाई कोर्ट ने दिए छिंदवाड़ा एसपी को सस्पेंड करने के आदेश मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने पूर्व आदेश के पालन में कोताही बरतने पर छिंदवाड़ा के पुलिस कप्तान को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) को निर्देश दिए िक छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक को तत्काल निलंबित करें। चीफ जस्टिस रवि मलिमठ व जस्टिस विशाल मिश्रा की खंडपीठ ने कहा िक अधिकारी अदालत के आदेश को गंभीरता से नहीं लेते हैं। यहां तक कि शासकीय अधिवक्ता भी इस संबंध में जागरूक नहीं हैं। दरअसल 28 मार्च को हाईकोर्ट ने उक्त अधिकारी के खिलाफ जमानती वारंट जारी करने के निर्देश दिए थे। वारंट तामील कराने की जिम्मेदारी छिंदवाड़ा एसपी को दी थी। बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान एसपी की ओर से पत्र प्रस्तुत कर बताया गया िक प्रोजेक्ट डायरेक्टर का तबादला हो गया है इसलिए वारंट तामील नहीं हो पाया। दरअसल छिंदवाड़ा में बस स्टेण्ड से चार फाटक रोड पर एनएचएआई ने तुलसी रामायण संस्कृति मंडल की करीब 1254 वर्गफुट जमीन अधिग्रहीत की थी। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता वेद प्रकाश नेमा ने बताया िक इसमें से 618 वर्गफुट का मुआवजा नहीं दिया था। वर्ष 2018 में हाईकोर्ट ने मुआवजा देने के निर्देश दिए थे। जब कार्रवाई नहीं हुई तो अवमानना याचिका दायर की गई। पिछली कई पेशियों से जवाब नहीं आने पर 28 मार्च को कोर्ट ने एनएचएआई के खिलाफ वारंट जारी करने के निर्देश दिए थे। जिला पंचायत में हुई सामान्य प्रशासन समिति की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आज सामान्य प्रशासन समिति की बैठक हुई। इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल उपाध्यक्ष अमित सक्सेना सहित सामान्य प्रशासन समिति के सभी सदस्य मौजूद थे। बैठक में आदिवासी वित्त विकास निगम जिला खाद्य विभाग और जिला पंचायत की संपूर्ण योजना का बजट और व्यय पर चर्चा हुई। शहर में पसरी गंदगी पर निगम कमिश्नर हुए नाराज शहर में सफाई अभियान की रफ्तार सुस्त पड़ गई है। खास में रात के समय सूनी सड़कों पर मुख्य बाजार क्षेत्रों में तो कचरे का अंबार लगा रहता है। निगम आयुक्त इससे खफा है। बुधवार को वे समय सीमा की बैठक ले रहे थे। शहर की रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए आयुक्त ने वार्ड सुपरवाइजर तथा स्वच्छता निरीक्षकों को सभी व्यवसायिक एवं आवासीय क्षेत्रों में प्रभावी सफाई सुनिश्चित करते हुए प्रतिदिन जीवीपी हटाने के लिए आदेशित किया। उन्होंने स्वच्छता सवेक्षण की टीम उसके प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि रात में भी शहर की सफाई पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए। मंडी कार्यालय के लेखा कक्ष में लगी आग कुसमेली स्थित कृषि उपज मंडी कार्यालय के कक्ष क्रमांक तीन में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को अचानक आग लग गई। इस हादसें में कमरे में रखे पूरे दस्तावेज तो जलकर खाक हो ही गए। कक्ष में रखे दो कम्प्यूटर सेट पिं्रटर एक कूलर के साथ लकड़ी की कुर्सी टेबल भी स्वाहा हो गई। आग इतनी भयानक थी कि उपर लगे पंखों की पत्तियां उसकी लपटों में नीचे की तरफ झुक गई। फायर बिग्रेड की तीन गाडिय़ों ने इसपर काबू पाया। कमरे में लगी साइड की खिड़की के दरवाजे तोड़कर अंदर पानी के फव्वारों से आग बुझाई गई। इस बीच डायल १०० भी मौके पर पहुंच गई थी। सुशीला जैन मेमोरियल हॉस्पिटल पर गलत इलाज करने का आरोप परासिया रोड स्थित सुशीला जैन मेमोरियल हॉस्पिटल पर युवती के परिजनों ने गलत इलाज करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर आज श्रीराम सेना के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया गया। श्रीराम सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि नेहा सूर्यवंशी को मामूली बुखार आने पर सुशीला जैन मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां पर उसका गलत उपचार होने के कारण मौत हो गई। उन्होंने इस मामले में चिकित्सक और अस्पताल स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उपद्रवी की शिकायत लेकर केकड़ा के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट बंदूक की नोक पर गांव में दहशत फैलाने और आग लगाने की धमकी देने वाले उपद्रवी की शिकायत लेकर केकड़ा गांव के ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिन्होंने जिला प्रशासन को अपने दिए गए ज्ञापन में बताया कि अनावेदक मोहन सिंह रघुराज सिंह और सूरज सिंह रघुवंशी के द्वारा 10 अप्रैल को गांव में दहशतगर्दी करते हुए प्रेम कुमार रघुराज और अन्य लोगों के साथ मारपीट की गई थी। उक्त मामले में आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग ग्रामीणों के द्वारा की गई। शराबी युवक के खिलाफ क्षेत्रवासियों ने खोला मोर्चा त्रिलोकी नगर में रहने वाले युवक उमेश चौहान की क्षेत्रवासियों के द्वारा कुंडीपुरा थाने में शिकायत की गई है क्षेत्रवासियों का आरोप है कि उक्त युवक शराब पीकर क्षेत्र में गाली गलौज करता है साथ ही मंदिर में जाने से लोगों को मना कर रहा है। युवक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग क्षेत्रवासियों के द्वारा की गई। पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यशाला किशोर न्याय बच्चों के देखभाल और संरक्षण अधिनियम 2015 पर संवेदीकरण दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम में आज से शुरू हुआ।एसपी विनायक वर्मा के निर्देश पर इस कार्यशाला में पहले दिन प्रशिक्षक के रूप में जिला अभियोजन अधिकारी समीर पाठक महिला एवं बाल विकास अधिकारी कल्पना रिछारिया सहित अन्य लोगों के द्वारा व्याख्यान दिए गए। संतोषी माता मंदिर में चल रही भागवत संतोषी माता मंदिर गुलाबरा में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन चल रहा है। कथा के पांचवे दिन नारायण आचार्य के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। इस अवसर पर नन्हे बच्चे कृष्ण बने। सिविल अस्पताल के नसबंदी शिविर में अव्यवस्था को लेकर परिजनों का हंगामा पांढुर्ना नगर का सिविल अस्पताल अपनी अव्यवस्था के लिए लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शासन करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा कर जनता को नसबंदी के लिए आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है परंतु शिविर में पहुंचने वाली महिलाओं के साथ शिविर में जिस तरह का व्यवहार हो रहा है उस कारण कई महिलाएं नसबंदी करने से तौबा कर रही है बुधवार को सिविल अस्पताल में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था जिसके लिए प्रति ऑपरेशन के हिसाब से एक बड़ी राशि तय कर जबलपुर के डॉक्टर आशीष राज के माध्यम से ऑपरेशन थिएटर में नसबंदी ऑपरेशन शुरू हुए परंतु पहुंची महिलाओं के साथ नसबंदी ऑपरेशन के उपरांत अस्पताल के स्टाफ द्वारा इन्हें ले जाने के लिए स्ट्रेचर का उपयोग करने की जगह पर 2 वार्ड बॉय महिला को दोनों तरफ से पकड़कर पलंग पर पहुंचा रहे थे एवं महिला दर्द से कराह रही थी एवं एक पलंग पर 2 महिलाओं को लिटाया जा रहा था जिससे शिविर में महिलाओं के साथ पहुंचे परिजन आक्रोशित हो गए एवं व्यवस्था के नाम पर मरीजों के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर हंगामा करते दिखाई दिए. सचिन अतुलकर पहुंचे छिंदवाड़ा संभाला डीआईजी का प्रभार मध्यप्रदेश सरकार के गृह विभाग ने 75 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इसमें 29 जिलों के एसपी भी शामिल हैं। भोपाल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर को छिंदवाड़ा रेंज का डीआईजी बनाया गया है।आज छिंदवाड़ा डीआईजी कार्यालय में पहुंचकर सचिन अतुलकर ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जिले में अपराधों पर नियंत्रण लगाने की रहेगी। पब्लिक और पुलिस का तालमेल बना रहे इसी थीम पर पुलिस वर्क करेगी।