क्षेत्रीय
#hindinews #chhattisgarhnews #heavyrain छत्तीसगढ़ प्रदेश के दक्षिण क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से जहां नदी नाले उफान पर है वहीं राजधानी में कल रात हुई बारिश ने राजधानी के कई क्षेत्रों में सड़कों और नालियां में जल भराव हो गया । जिसे क्षेत्र के लोगों को जलभराव से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं राजधानी रायपुर से लगे हुए सेजबहार गांव में इस बारिश से अनेक रहवासी घर डूबने की स्थिति में है । इस वीडियो में यह स्थिति आज दोपहर 12:00 बजे के हालत है । क्षेत्र से डूबे हुए व्यक्तियों को SDRF जवानों की टीम बोटों के सहारे निकालने का कार्य किया जा रहा है ।