क्षेत्रीय
15-Jul-2020

1 सीबीएसई कक्षा 10 वी के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर विद्या भूमि षीर्ष पर विद्या भूमि पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने आज एक बार फिर अपनी सफलता का इतिहास रचते हुए केंद्रीय माध्यमिक षिक्षा बोर्ड के कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम में षानदार प्रदर्षन किया। विद्यालय के छात्रा राषी फौजदार ने 94.4 प्रतिशत लाकर प्रथम, सृष्टि सोनकेसरिया ने 94.0 प्रतिशत लाकर द्वितीय स्थान, एवं अल्फिया फातिमा ने 92.6 प्रतिशत के साथ तृतीय, स्थान प्राप्त किया। 2 सीबीएसई दसवीं के परीक्षा परिणाम मे दिल्ली पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। इसी परिपाटी को बनाए रखते हुए इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने विद्यालय सहित पूरे नगर को भी गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया। विद्यालय के परीक्षापरिणाम मे 88.61 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए जबकि 13 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया । इन सफल विद्यार्थियों में यशी साहू 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रही जबकि तेजस्विनी कटरे ने 94. 8प्रतिशत, राशी गोयल ने 94.4प्रतिशत, वशिष्ठ शुक्ल ने 93.8 प्रतिशत, श्रेया वर्मा ने 93.प्रतिशत एवं टी अनिर्विण ने 93. प्रतिशत अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। 3 निर्मल पब्लिक स्कूल का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ठ रहा शाला के 17 विद्यार्थियों ने 90% अंकों से ज्यादा अंक अर्जित किये तथा 30 विद्यार्थियों का प्राप्तांक 80% से ज्यादा रहा | रिया चौबितकर 97.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही अंशुल राउत 96% ,हर्ष काले 96% , आर्जव जैन 95.4% ,लगातार 20 वर्षों से शाला के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में उत्कर्ष प्रदर्शन किया है|शाला के संचालक सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शाला के पार्थ जैन का देश की सर्वश्रेष्ठ आईआईटी कोचिंग सुपर- 30 के लिए चयन हुआ है| 4 मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे उर्फ नानो मंत्रीपद ग्रहण करने के बाद प्रथम छिंदवाड़ा आगमन पर आज भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने प्रदेश सरकार में महाकौशल का प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्री जी सर्वप्रथम छिंदवाड़ा जिले का दौरा करने पर उनका स्वागत करते हुये कहा कि छिंदवाड़ा जिले के कार्यकर्ताओं को आपका मार्गदर्शन एवं सहयोग मिलता रहेगा । पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे जी ने अपने संबोधन में कहा कि रामकिशोर कावरे को आयुष मंत्रालय का दायित्व मिला है कोरोना संकटकाल में कोरोना की रोकथाम में आयुष मंत्रालय का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहेगा । बालाघाट भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि 15 माह के छोटे से बुरे वक्त के बाद प्रदेश में पुरानी खुशी लौट आई है राज्यमंत्री श्री रामकिशोर कांवरे जी ने अपने उद्बोधन में कहा भाजपा में कोई बड़ा.छोटा नहीं होताए सभी को समान रूप से सम्मान मिलता है । प्रदेश में मंत्रीपद का दायित्व मिलने के बाद आपका आशिर्वाद मिल सके इस भाव के साथ आपके बीच आया हुँ 5 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सौरव कुमार सुमन द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के अंतर्गत कोई भी धार्मिक कार्य/त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जायेगा और न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली निकाली जायेगी। सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्ति, झाँकी आदि स्थापित नहीं की जायेगी।एक समय में 5 से अधिक व्यक्ति इकट्ठे नहीं होंगे। उपासना स्थलों पर फेस कवर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाये। विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या 20 से अधिक नहीं होगी। इसमें वर एवं वधु पक्ष के अधिकतम 10-10 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे। वैवाहिक कार्यक्रम के लिये संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी अनुमति जारी कर सकेंगे । अंतिम संस्कार से संबंधित कार्यक्रमों में पूर्ववत अधिकतम 20 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे । 6 मंडी पूर्व की भांति चलती रहे कर्मचारियों को वेतन भत्ते मिलते रहे इस मांग को लेकर प्रदेश भर के मंडी बोर्ड के अंतर्गत सभी कर्मचारी 16 जुलाई को सामूहिक अवकाश पर जा रहे हैं जिसको लेकर कल कृषि उपज मंडी कुछ मेली के समस्त कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे और उनमें से कुछ कर्मचारी जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत कराएंगे 7 जिले में अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये 81 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 64 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 15 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। जिले द्वारा कोरोना वायरस के 5 हजार 403 सेम्पल जांच के लिये भेजे गये जिसमें से 4 हजार 476 सेम्पल नेगेटिव पाये गये हैं एवं 699 सेम्पल की जांच लंबित है व 53 सेम्पल रिजेक्ट हुये हैं। ब्रेक 8 जुन्नारदेव जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पालाचौरई के ग्राम पीपरढाना में सड़क निर्माण को लेकर पंचायत कार्यालय पालाचौरई में ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा। पीपरढाना के रहवासी कच्चे व कीचड़ भरे रास्ते से होकर आने-जाने को मजबूर हैं ।सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 300 मीटर का सड़क मार्ग बारिश के दिनों में कच्चा व कीचड़ युक्त हो जाता है। 9 जुन्नारदेव नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 16 की टूटी पुलिया से नागरिकों को आने जाने में जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है। इस पुलिया का निर्माण नगर पालिका द्वारा बरसात के पूर्व शुरू किया गया था ।फिर अचानक काम बंद हो चुका है ।जिससे आवागमन पूर्ण रूप से ठप्प है ।पैदल चलने वाले लोग मजबूरी में नदी में प्रवेश कर आना जाना कर रहे हैं । इस मार्ग को शीघ्र निर्माण की मांग नगर वासियों ने नगर पालिका प्रशासन से की है। 10 जुन्नारदेव-के ग्राम पंचायत दातलावादी में 12 महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को फैंसी शॉपिंग बैग एवं लेडीज पर्स के निर्माण के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। जिला विकास प्रबंधक सलील ओकरकर मुख्य अतिथि ग्रामीण बैंक प्रबंधक पीके डोंगरे, विशिष्ट अतिथि सरपंच विकास सरेआम की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर 115 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम में रिलायंस फाउंडेशन के विजय खैरनार विनय सक्सेना सहकारी बैंक के मनोज यदुवंशी आजीविका मिशन से मोनिका अलवरड उपस्थित थे। 11 टीवी, मोबाइल डिजीलेप केमाध्यम से बच्चों को पढ़ाए जाने के संंबंध में स्थानीय एमएलबी विद्यालय में सहायक संचालक एवं विदय़ालय के प्राचार्य लक्ष्मण तुरनकर की उपस्थिति में शिक्षकों को बच्चों से जानकारी लेने का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें उनकी पढ़ाई के संबंध में शिक्षकों को टॉपिक वार पूछना है। प्राचार्य लक्ष्मण तुरनकर ने बताया कि 14 जुलाई से19जुलाई तक बच्चों को प्रवेश देना है। उसके बाद 20 जुलाई से हमारा विद्यालय हमारी पढ़ाई कार्यक्रम शुरू हो रहा है जिसमें बच्चों से लगातार संपर्क करके पढ़ाई की जानकारी भी लेना है। 12 मोहखेड़ अंतर्गत मऊ निवासी सुदामा पवार को मंगलवार की देर शाम इमलीखेड़ा हवाई पट्टी से ढाई किलो गांजे के साथ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। जिसे आज पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। 13 मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे अल्प प्रवास मे सांसद प्रतिनिधि दौलत सिंह ठाकुर के निज निवास पहुचे जहाँ नगरनिगम के पूर्व सभापति अभिलाष गौहर,जोनल रेल्वे सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर,शैलेंद्र बघेल,परमाल रघुवंशी ,संतोष पटेल ने उनका स्वागत किया। 14 पिछले दिनों एक विधायक द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी को वन्य प्राणी के शिकार के मामले में कार्रवाई नहीं करने के लिए फोन पर दबाव डालने के मामले में आज वन विभाग द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से सीएम को उक्त विधायक के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन दिया गया। 15 मध्य प्रदेश शासन के आयुष स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री नंदकिशोर कावरे ने बुधवार को सौसर में पहुंचकर जामसावली मंदिर, भाजपा कार्यकर्ताओं से भेट करते हुए अधिकारियों से चर्चा की,राज्यमंत्री कावरे के द्वारा छिंदवाड़ा से जामसावली मंदिर मैं भगवान बजरंगबली के दर्शन मोहगाव मार्ग पर वृक्षारोपण किया। पूर्व राज्यमंत्री नाना मोहोड के निवास स्थान पर पहुंचकर सौसर क्षेत्र के चारों मंडलों के भाजपा कार्यकर्ता एवं सदस्यों से चर्चा की, ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस द्वारा पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना के नेतृत्व में आज नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान भाजपा की सरकार छिंदवाड़ा के विकास में रोड़ा अटका रही है 11 रोडो का टेंडर जोकि स्वीकृत हो चुका था उसे पेमेंट नहीं कर पाने का बहाना बनाते हुए निरस्त कर दिया गया।


खबरें और भी हैं