व्यापार
27-Dec-2019

1 केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे विमान ईंधन पर लगने वाले वैट को तत्काल घटाकर 4ः या इससे कम करें. अभी भी बड़े शहरों की कमर्शियल उड़ानों के लिए 18 से 30ः तक कर लग रहा है. 2 अब वाहन मालिक भीम यूपीआई के माध्यम से भी फास्ट टैग रिचार्ज कर सकेंगे. सरकार ने 15 जनवरी 2020 से सभी के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया है. 3 केंद्र ने वर्ष 2020 के नेशनल कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी अवॉर्ड्स के लिए कारपोरेट सेक्टर से नॉमिनेशन मांगे हैं. इसमें ऐसी कंपनियां दावेदारी कर सकती हैं जो 3 साल के औसत सालाना मुनाफे का कम से कम 2ः सामाजिक हित पर खर्च करती हैं. 4 रिलायंस रिटेल देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी बन गई है. इसने एवेन्यू सुपरमार्केट्स को पीछे छोड़ दिया है. शेयर स्वैप स्कीम के बाद रिटेल चेन की वैल्यूएशन बढ़कर 2.4 लाख करोड़ रुपए हो गई है. 5 घाटे में चल रही एयर इंडिया ने अपनी हालत में मामूली सुधार लाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. एयर इंडिया ने केन्द्र सरकार के अधीन कई मंत्रालयों, विभागों और एजेंसियों को क्रेडिट पर एयर टिकट देने पर रोक लगा दी है.


खबरें और भी हैं