क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश सरकार में ठेकेदार और दलाल हावी हैं । इनके द्वारा ही पूरे तंत्र को चलाया जा रहा है और सरकार इसी पॉलिसी की वजह से मध्य प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा पढ़े लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं । यह आरोप मध्य प्रदेश मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र गुप्ता ने सरकार पर लगाए हैं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने की बात करती थी । लेकिन उसी सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है । युवाओं को ठगने के लिए कभी युवा महापंचायत की जाती है तो कभी युवा नीति बनाई जाती है ।