क्षेत्रीय
17-Jun-2020

1 मप्र में नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में इन दिनो नक्सली गतिविधिया चरम पर है। पुजारीटोला निवासी सोनू टेकाम की हत्या के बाद ऐसा अनुमान था कि घटना कारित कर नक्सली पडोसी राज्य में चले गये है। हालाकि पुलिस नक्सलियो की गतिविधियो पर नजर रखे हुए है। माओवादी नक्सलियो के बढते दबाव और धमकी के चलते वन सुरक्षा समिति वन ग्राम बोदालझोला के अध्यक्ष तिलक भलावी ने भी स्तीफा दे दिया है। इस आशय की पुष्टी उसके द्वारा की गई। इस संबध में वन विभाग के अधिकारियो से चर्चा की गई तो अधिकृत रूप से वे पुष्टी नही कर रहे है किंतु उसके स्तीफा की कापी वन परिक्षेत्र कार्यालय में मौजूद है। इसी प्रकार अन्य वन सुरक्षा समितियो के अध्यक्षो के द्वारा भी स्तीफा देने की जानकारी मिल रही है। 2 विवाह के बाद दूल्हा बने देवेंद्र उर्फ छोटू को आया दौरा तो परिजनों के द्वारा उसे होश में लाया गया जिसके बाद मृतक युवक नदी की ओर चला गया। आज बुधवार सुबह अचानक नदी में नहाने गए ग्रामीण को शव दिखाई दिया तो उन्होंने परिजन को सूचित कर पुलिस प्रशासन को अवगत कराया । मामला चांगोटोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरी का विगत सोमवार को मृतक युवक ग्राम पंढरापानी लालबर्रा निवासी देवेंद्र उर्फ छोटू का विवाह ग्राम पंचायत सकरी निवासी प्रेमलाल ईडपाचे की बेटी के साथ था 3 शहर के वार्ड न 1 बुढ़ी बालाघाट निवासी गोपीचंद शिंदे को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ था। हालांकि गोपीचंद शिंदे के द्वारा जर्जर पुराना मकान को गिरा दिया गया। परंतु आज दिनांक तक पीएम आवास की राशि नही आने की वजह से मकान का कार्य अधूरा है। जिस पर गोपीचंद शिंदे के द्वारा अपने परिवार के साथ बांस बल्ली लगाकर झोपड़ी बनाकर रहकर अपना जीवन व्यापन कर रहे है। लेकिन बारिश आने के कारण काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। इसी मांग को लेकर गोपीचंद शिंदे आमरण अंनशन पर बैठ गए। जिसकी सूचना भाजपा नेता अभय सेठिया को लगी तो उन्होंने स्वय जाकर देखा कि वास्तविक स्थिति क्या है। 4 पिछले दिनों एक निजी चैनल ने एक महान सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती के बारे में अभद्र शब्दों का प्रयोग किया जिससे भारत का ही नहीं पूरे विश्व का मुस्लिम समाज आहत हुआ। जिस पर निजी चैनल के मालिक पर एफआईआर की मांग को लेकर बुधवार को मुस्लिम समाज द्वारा थाना भरवेली में एक ज्ञापन दिया गया। और कहा कि एक निजी चैनल के एंकर द्वारा एक महान सुफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती के बारे में अभद्र शब्दों का प्रयोग किया जिससे कि भारत का ही नहीं पूरे विश्व का मुस्लिम समाज आहत हुआ है और ऐसे न्यूज़ चैनल चलाने वाले पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए। 5 भारतीय कम्प्यूनिष्ट पार्टी द्वारा ६ सूत्रीय मांगो को लेकर बुधवार को विरोध दिवस मनाया गया है। जिसमें श्रम कानूनों मे संशोधन वापस लिया जाए। 75 सौ प्रतिमाह 6 माह तक दिया जाए। मनरेगा के तहत 200 दिन का काम दो । 6 कोरोना वायरस संक्रमण कहर के बीच आदिवासी अंचलों में खाद्य सामग्री को लेकर बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उनकी इन दिक्कतों को दुर करने के लिए अपना परिवार के युवाओं द्वारा राहत सामग्री किट आदिवासी क्षेत्र कोरका ,बोदारी, कुण्डेकसा,उरसेकल मे जाकर जरूरतमंदों को बांटी गई जिले के इन युवाओं ने दाल,चावल,तेल एनमक एसब्जी,बिस्कुट सहित अन्य सामग्री की एक किट तैयार कर उसे वितरित किया। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से १०० किमी दूर नक्सल प्रभावित मच्छुरदा राशन वितरण केंद्र में ऐसे बहुत से गांव है जिनकी दुरी बहुत अधिक है और रास्ता नहीं है यहां के आदिवासी करीब पच्चीस किमी की दुरी तय कर मच्छुरदा राशन केंद्र पहुंचते हैं और फिर राशन लेकर पंगडडी रास्तों से उतनी ही दुरी तय कर वापस घर जाते हैं। 7 कलेक्टर दीपक आर्य ने वारासिवनी एसडीएम संदीप सिंह के प्रतिवेदन पर लालबर्रा तहसील के कनकी के राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी गर्रा प्रेमराज सिंह ठाकुर को सीमांकन के कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय बिरसा रखा गया है। 8 तहसील खैरलांजी के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिंडकेपार के ग्रामीण इस बात से परेशान है कि उनके द्वारा ग्राम पंचायत की शासकीय चरनोई भूमि पर किये गए अतिक्रमण की शिकायत विगत वर्ष जुलाई 2019 में करने के बाद भी किसी तरह की कार्यवाही प्रशासन द्वारा इन अतिक्रमण कारियों पर नही की जा रही है। इससे यही प्रतीत होता है कि जैसे तहसील प्रशासन भी खुद नही चाहता है कि उक्त अतिक्रमण हटे। तभी तो तत्कालीन तहसीलदार खैरलांजी द्वारा 1 जनवरी 2019 को आदेश पारित करने के बाद भी उस पर वर्तमान तक कोई अमल नही हो पाया। जबकि उसमें अर्थ दण्ड आरोपित करते हुए स्पष्ट उल्लेख है कि जिन अतिक्रमण कारियों ने उक्त भूमि पर मकान या खेत बनाया है वह अपना अतिक्रमण हटाये और जिनकी फसल है वह अपनी फसल नही काटे उसे कुर्क किया जाए।


खबरें और भी हैं