राष्ट्रीय
01-Aug-2023

हरियाणा में हिंसा के बाद तनाव 4 की मौत 5 जिलों में धारा 144 इंटरनेट बंद; राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल के बाद तनाव बना हुआ है। नूंह में दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालात पर काबू पाने के लिए पूरे इलाके में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं। उधर नूंह से सटे राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। यहां के 4 इलाकों में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया है अब यह हिंसा नूंह(मेवात) के बाद गुरुग्राम तक फैल गई है। जिसे देखते हुए इन दो जिलों के अलावा एहतियातन रेवाड़ी पलवल फरीदाबाद समेत 5 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। इंटरनेट बंद कर दिया है। PM मोदी ने पुणे के दगड़ूशेठ मंदिर में पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (1 अगस्त) पुणे के दौरे पर आए हैं। वे सुबह 11 बजे यहां पहुंचे और सबसे पहले दगड़ूशेठ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद वो एसपी कॉलेज मैदान में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां उन्हें तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट की ओर से लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में NCP चीफ शरद पवार बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहेंगे राहुल गांधी दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार अलसुबह दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे। यहां उन्होंने सब्जियों-फलों के बढ़ते दाम को लेकर विक्रेताओं से बात की और उनकी समस्याएं पूछीं इस दौरान दुकानदार उन्हें घेरे दिखाई दिए। संसद सत्र शुरू होने से पहले विपक्षी दलों की बैठक: संसद के मानसून सत्र का आज (1 अगस्त) 9वां दिन है। मणिपुर मुद्दे विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा दोपहर 2 बजे जबकि लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है दरअसल विपक्षी पार्टियों का गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) मणिपुर मुद्दे पर नियम 267 के तहत राज्यसभा में चर्चा चाहता है। दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग विधेयक लोकसभा में पेश होगा दिल्ली में अफसरों की पोस्टिंग-ट्रांसफर पर नियंत्रण से जुड़ा विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा। 25 जुलाई को इस अध्यादेश को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिली थी। विधेयक पेश हो सके इसके पहले ही सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई।


खबरें और भी हैं