राष्ट्रीय
07-Jan-2021

कॉलर ट्यून को हटाने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका मोबाइल फोन पर अमिताभ बच्चन की आवाज में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति आगाह करने वाली कॉलर ट्यून को हटाने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है अमेरिका में हिंसा के बीच जो बाइडेन की जीत पर मुहर अमेरिका में हिंसा के बीच कांग्रेस ने प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन की जीत पर मुहर लगा दी है। यूएस कांग्रेस के जॉइंट सेशन में वाइस प्रेसिडेंट इलेक्ट कमला हैरिस की जीत को भी मंजूरी दी। कांग्रेस की मंजूरी के बाद बाइडेन आधिकारिक तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति होंगे, तो कमला हैरिस उपराष्ट्रपति। इस फैसले के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा- 20 जनवरी को कानून के मुताबिक जो बाइडेन को पॉवर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के 306 किमी लंबे रेवाड़ी-न्यू मदार सेक्शन की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की। साथ ही इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन से चलने वाली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। मोदी ने कहा- देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्वस्तरीय बनाने के लिए आज नई गति हासिल की है। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के चारों तरफ ट्रैक्टर मार्च कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का आज 43वां दिन है। किसान आज दिल्ली के चारों तरफ ट्रैक्टर मार्च निकाला. उनका दावा है कि इस मार्च में 60 हजार ट्रैक्टर शामिल हैं। यह मार्च सिंघु बॉर्डर से टिकरी, टिकरी से शाहजहांपुर, गाजीपुर से पलवल और पलवल से गाजीपुर तक निकाला जा रहा है। पैसेंजर एयरक्राफ्ट को मंजूरी . कोरोना वैक्सीन का ट्रांसपोर्टेशन एक-दो दिन में शुरू हो जाएगा। सरकार ने इसके लिए पैसेंजर एयरक्राफ्ट को मंजूरी दे दी है। वैक्सीन के वितरण के लिए पुणे सेंट्रल हब होगा, यहीं से वैक्सीन का डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा। देश वैक्सीन की डिलिवरी के लिए 41 जगहों को फाइनल किया गया है। पेट्रोल की कीमत अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है। गुरुवार को यहां पेट्रोल 23 पैसे महंगा होकर 84.20 रुपए प्रति लीटर हो गया। इससे पहले 4 अक्टूबर 2018 को यहां पेट्रोल की कीमत 84 रुपए प्रति लीटर तक गई थी। गैंगस्टर अबू सलेम को बड़ा झटका सुप्रीम कोर्ट से गैंगस्टर अबू सलेम को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को गैंगस्टर अबू सलेम की एक याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि उसका प्रत्यर्पण अवैध है और भारतीय अधिकारियों द्वारा शर्तों के उल्लंघन के कारण इस प्रत्यर्पण को रद कर दिया जाए। सोनू सूद मुश्किलों में फंसते नजर आए लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के मददगार बनकर चर्चा में आए एक्टर सोनू सूद मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। बृहनमुंबई नगर निगम ने उन पर एक 6 मंजिला रिहायशी इमारत को होटल में तब्दील करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। दादा को अस्पताल से मिली छुट्टी बीसीसीआई प्रमुख और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई। दिल का 'हल्का' दौरा पड़ने के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराए गए दादा शनिवार से यहां भर्ती थे।


खबरें और भी हैं