क्षेत्रीय
जनपद पंचायत इछावर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत ब्रिजिशनगर में गुरवार को ग्राम पंचायत महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक करणसिंह वर्मा द्वारा किया गया। शासन की योजना का कार्य शासन की निर्धारित मूल्य पर अब गांव में ही मिल सकेगा व शहर नहीं जाना होगा। राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर कामन सर्विस सेंटर महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र को शुरू किया। इस मौके इछावर जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश सुराणा,जनपद सीईओ आयुषी गोयल,एसडीएम बृजेश सक्सेना, सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।