व्यापार
08-Oct-2020

एचडीएफसी ने अपने ग्राहकों के लिए अपोलो हॉस्पिटल के साथ मिलकर 'द हेल्दी लाइफ प्रोग्राम' शुरू किया है। इस प्रोग्राम के तहत बैंक के ग्राहक सप्ताह में सातों दिन और 24 घंटे जब भी चाहें अपोलो अस्पताल के डॉक्टर्स से स्वास्थ्य सलाह ले सकेंगे। बैंक और हास्पिटल के बीच हुए इस समझौते के तहत बैंक के ग्राहक किसी इमरजेंसी में अपोलो हास्पिटल में भर्ती भी हो सकते हैं। द हेल्दी लाइफ प्रोग्राम' के तहत ग्राहक वॉट्सऐप पर भी डॉक्टर की सलाह ले सकेंगे। मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी है। बीएसई सेंसेक्स 429.96 अंक ऊपर 40,308.91 पर और निफ्टी 122.00 अंक ऊपर 11,860.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में आईटी शेयरों में जोरदार खरीदारी है। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 875 अंकों से ज्यादा की बढ़त है। इसमें एंफेसिस के शेयर में 7 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त है। आईटी फर्म की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस ने कहा कि सितंबर तिमाही के लिए उसका शुद्ध लाभ 7.05 प्रतिशत घटकर 7,475 करोड़ रुपए रह गया, जो पिछले साल की सामान तिमाही में 8,042 करोड़ रुपए था। इसके परिणामों के साथ, टीसीएस ने कहा कि उसके बोर्ड ने 16,000 करोड़ रुपए तक के शेयर बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके साथ ही टीसीएस वित्त वर्ष 21 में अपने शेयरों की खरीद के लिए जाने वाली पहली टेक्‍नोलॉजी कंपनी बन गई है। कंपनी आखिरी बार 2018 में समान राशि के लिए शेयर बायबैक के लिए गई थी। बहुत जल्द आप अमेजन.इन के जरिए ट्रेन की टिकट बुक कर सकेंगे। अमेजन अपने बेवसाइट पर टिकट रिजर्वेशन कराने पर पहली ट्रेन टिकट बुकिंग पर 10 फीसदी कैशबैक देगी जो कि 100 रुपए तक है। वहीं, प्राइम मेंबर्स को 12 फीसदी कैशबैक मिलेगा। कैशबैक ऑफर सीमित अवधि के लिए मान्य है। नए फीचर के तहत शुरुआती अवधि के लिए कंपनी ने सर्विस व पेमेंट गेटवे ट्रांजेक्शन चार्जेस से छूट दी है। बता दें कि यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर होगा। अमेजन का ट्रेन टिकट बुकिंग फीचर एंड्रॉयड व आईओएस दोनों तरह के ऐप यूजर्स के लिए उपलब्ध है। देश के नॉन-फाइनेंशियल सेक्टर (एनएफएस) का बकाया कर्ज इस कारोबारी साल की पहली तिमाही में बढ़कर 322 लाख करोड़ रुपए (जीडीपी का 167.3 फीसदी) पर पहुंच गया। इससे पहले की कुछ तिमाहियों में यह कर्ज जीडीपी के 153 फीसदी के स्तर पर बना हुआ था। वहीं एनएफएस के अंदर केंद्र व राज्य सरकारों का कुल कर्ज पहली तिमाही में 14.3 फीसदी बढ़ा। यह 30 तिमाहियों या साढ़े 7 साल की सबसे तेज बढ़ोतरी है। रिटेल कंपनी अमेजन ने फ्यूचर समूह के प्रमोटर्स को लीगल नोटिस भेजा है। इसमें यह आरोप लगाया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के साथ जो उसने डील की है, उससे नॉन-कंपीट कांट्रैक्ट के नियमों का उल्लंघन हुआ है। जानकारी के मुताबिक अमेजन ने बुधवार को यह लीगल नोटिस भेजी है। बता दें कि अगस्त में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा था कि उसकी रिटेल यूनिट रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरवीआरएल) किशोर बियानी वाले फ्यूचर समूह से रिटेल और होलसेल बिजनेस, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग बिजनेस को खरीद रहा है। इसके एवज में रिलायंस रिटेल ने कुल 24,713 करोड़ रुपए चुकाने का फैसला किया था। कोरोना संकट के बीच एग्री सेक्टर के लिए अच्छी खबर है। 2020 में चावल का निर्यात पिछले साल के मुकाबले 42 फीसदी बढ़कर 1.4 करोड़ टन हो सकती है। जबकि पिछले साल चावल का निर्यात 99 लाख टन रहा था। भारत दुनिया में चावल का सबसे बड़ा निर्यातक देश है। अच्छे मानसून और खरीफ सीजन में बुआई का रकबा बढ़ने से उत्पादन भी रिकॉर्ड स्तर पर होने का अनुमान है। रॉयटर्स के मुताबिक इस साल चावल का निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है। इसकी दो वजह हैं- पहली कि भारत के अन्य देशों से कम कीमत पर चावल का निर्यात करता है। दूसरी कि इस बार थाईलैंड में सूखे के कारण चावल का उत्पादन प्रभावित हुआ है। सरकार ने बुधवार को नॉन रेगुलेटेड फील्ड से प्रोड्यूस होने वाले नेचुरल गैस के मार्केटिंग की पूरी आजादी दे दी। इसके उत्पादन कंपनियां अपनी सहायक कंपनियों को भी गैस बेच सकेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल (कैबिनेट) ने गैस की प्राइस डिस्कवरी के लिए एक स्टैंडर्ड ई-बिडिंग प्रक्रिया को मंजूरी दी। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि उत्पादन कंपनियां पहले की तरह आगे भी बिडिंग में हिस्सा नहीं ले सकेंगी। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घरेलू नॉन-फाइनेंशियल सेक्टर का बकाया कर्ज 322 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो जीडीपी के 1.6 गुना से भी अधिक है। एनबीएफसी सेक्टर में बकाया कर्ज का यह आंकड़ा अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं जैसे चीन, अमेरिका और जापान की तुलना में कम है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की इकोस्कोप रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में नॉन-फाइनेंशियल सेक्टर का आउटस्टैंडिंग डेट में पिछली तिमाही के मुकाबले अधिक हुआ है। सालाना आधार पर पहली तिमाही का यह आंकड़ा 9.1 फीसदी बढ़ा है। इसमें राज्यों और केंद्र का कर्ज भी सालाना आधार पर 14.3 फीसदी बढ़ा है, जो पिछले 30 तिमाहियों के उच्चतम स्तर पर है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर डीजल और पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि पेट्रोल की कीमत में पिछले 15 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है। सोमवार को भी दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये पर स्थिर रहा वहीं डीजल के दामों में भी कोई बदलाव देखने नहीं मिला। उड्डयन नियामक डीजीसीए ने बुधवार को कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन के दौरान रद्द की गई विमान सेवाओं के टिकट का पैसा रिफंड करने की गाइडलाइंस जारी कर दी। ये गाइडलाइंस सुप्रीम कोर्ट के 25 मार्च से 24 मई के बीच रद्द विमान सेवाओं के यात्रियों का पूरा पैसा तत्काल लौटाने का निर्देश देने के छह दिन बाद जारी की गई हैं। बता दें कि 25 मार्च से 24 मई के दौरान सरकार ने सभी कंपनियों की विमान सेवाओं को पूरी तरह प्रतिबंधित किया हुआ था और इस दौरान आवश्यक, विशेष व मालवाहक सेवाओं को छोड़कर किसी विमान ने उड़ान नहीं भरी थी।


खबरें और भी हैं