क्षेत्रीय
19-Jul-2023

नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी पर पुलिस का छापा परासिया रोड स्थित पूजा प्राइम टावर में नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी पर पुलिस ने बुधवार को छापामार कार्रवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों द्वारा मामले की शिकायत पुलिस को की गई थी जिसमें बताया गया था कि कंपनी में नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर उनसे 46 हजार 500 रुपए हड़प दिए हैं। इंटर एशियन इंडियन प्राइवेट लिमिटेड नाम से इस कंपनी का संचालन किया जा रहा था। जिसके पास प्रोडक्ट का लाइसेंस था लेकिन कंपनी के द्वारा नेटवर्क मार्केटिंग की जा रही थी। पुलिस ने कंपनी में छापामार कार्रवाई कर कंपनी का माल जप्त कर लिया है और दस्तावेजों की जांच जारी है जैन मुनि की हत्या के विरोध में सकल जैन समाज निकालेगा रैली कर्नाटक में जैन आचार्य कामकुमार नंदी महाराज की नृशंस हत्या के विरोध में सकल जैन समाज के तत्वाधान में कल 20 जुलाई को विशाल मौन जुलूस निकाला जाएगा। सकल जैन समाज के इस प्रदर्शन को अनाज व्यापारी संघ गांधीगंज व्यापारी मंडल सीएआईटी के द्वारा भी समर्थन दिया गया है। इस संबंध में संत निवास गोलगंज में सकल जैन समाज की पत्रकार वार्ता आयोजित हुई। लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के काम में मिली खामियां लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा शहर में सीवरेज लाइन बिछाने के नाम पर जमकर लीपापोती की जा रही है। लगातार शिकायतें सामने आने के बावजूद भी अब तक लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन पर निगम के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। आज फव्वारा चौक में सीवरेज लाइन के काम के दौरान क्षेत्रीय व्यापारियों के द्वारा इस संबंध में नगर पालिक निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागों को गुणवत्ता हीन काम की शिकायत की गई जिसके बाद निगम अध्यक्ष निगम के इंजीनियरों और लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियरों के साथ मौके पर पहुंचकर काम की जांच करवाई। इस दौरान कई खामियां सामने आई है। निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो ने लापरवाही करने पर लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन को जमकर फटकार लगाई। यूरिया नहीं मिलने पर नेशनल हाईवे में चक्का जाम यूरिया नहीं मिलने की शिकायत के चलते अमरवाड़ा एनएच 547 पर बाईपास मार्ग में क्षेत्रवासियों के द्वारा चक्का जाम कर दिया गया. किसानों का कहना था कि वे पिछले 4 दिनों से वेयरहाउस में यूरिया लेने पहुंच रहे हैं। जहां पर्याप्त मात्रा में यूरिया रखा हुआ है. लेकिन किसानों को यूरिया नहीं दिया जा रहा है। यूरिया के अभाव में उनकी फसलें खराब हो रही है। इसी विरोध में उन्होंने चक्का जाम कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद चक्का जाम खत्म हुआ सब इंस्पेक्टर ने हड़प लिया जब्ती का माल कोपरेटिव बैंक फर्जीवाड़े में पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया था। उसने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि वर्ष 2021 में कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रविंद्र पवार ने ढाई लाख रुपए और प्रिंटर को हड़प लिया हैं।शिकायतकर्ता कृष्णा साहू ने बताया कि 18 मई 2021 को उसके घर मामले की जांच करने पहुंचे कोतवाली के विवेचक सब इंस्पेक्टर रविंद्र पवार ने जबती बनाई थी। जिसमें ढाई लाख रुपए और प्रिंटर भी जप्त किया गया था। लेकिन सब इंस्पेक्टर ने कोर्ट में जब्त माल पेश करने की जगह स्वयं हड़प लिया। शिकायतकर्ता ने एसपी और कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है। जिला पंचायत में सहकारिता विभाग की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आज जिला पंचायत के सहकारिता विभाग की बैठक हुई। जिसमें विभिन्न प्रस्तावों पर सदस्यों के द्वारा चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार सहकारिता विभाग की सभापति सहित अन्य सदस्य और विभागीय अधिकारी मौजूद थे। कांग्रेस नेताओं ने थाने में दिया धरना मंगलवार को भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के द्वारा भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने के आरोप में कांग्रेस के एक कार्यकर्ता पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर थाने का घेराव किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. इस मामले में मंगलवार देर रात कांग्रेस कार्यकर्ता पर प्रकरण दर्ज करने के मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे नगर पालिक निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने थाने में धरना दिया.. निगम में समीक्षा बैठक नगर पालिक निगम में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई जिसमें कमिश्नर राहुल सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए अधिवक्ता संघ ने सौंपा ज्ञापन राजस्व न्यायालय अभिलेखागार और प्रतिलिपि शाखा में कार्यरत कर्मचारियों कि कार्यप्रणाली को लेकर जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इनरव्हील क्लब के द्वारा पार्क में लगाई गई बेंच इनरव्हील क्लब के द्वारा ईएलसी चौक स्थित पार्क और शुक्ला ग्राउंड में क्लब की ओर से पार्क में घूमने आने वाले लोगों के आराम के लिए बैंच लगवाई गई। शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल शराब के नशे में मीटिंग में पहुंचने के बाद बीआरसी और बी ई ओ कार्यालय में हंगामा मचाने वाले मोहखेड़ विकासखंड के एक शिक्षक का सोशल मीडिया पर आज जनपद वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर ट्रेनिंग में पहुंचा था. जिसके बैग में शराब की बोतल भी थी. शिक्षक नशे में धुत रहा. जिसके बाद उत्कृष्ट विद्यालय में ग्राउंड में ही वह गिर गया. शिक्षक प्राइमरी स्कूल पौनारढाना का बताया जा रहा हैं.. छिंदवाड़ा के 20 टीआई के तबादले राज्य शासन ने प्रदेश के 673 निरीक्षक कार्यवाहक और निरीक्षकों के थोकबंद तबादले पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन पर किए हैं। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई सूची में जिले में जहां दर्जनभर थाना प्रभारी आ रहे हैं वहीं जिले से 20 निरीक्षकों के तबादले जिले से बाहर किए गए हैं। इनमें कोतवाली टीआई सुमेरसिंह जगेत को सागर कार्यवाहक निरीक्षक ब्रजेश मिश्रा को जबलपुर चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा को सागर कुंडीपुरा थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया सहित 16 अन्य निरीक्षक प्रभावित हुए हैं।


खबरें और भी हैं