क्षेत्रीय
18-Feb-2023

शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व राजधानी भोपाल में पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया । भोपाल में चारों ओर बड़े ही धूमधाम के साथ शिव बारात निकली भोपाल के बड़वाले महादेव मंदिर से भगवान शंकर नंदी पर सवार होकर गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर निकले तो वहीं दूसरी ओर ऐशबाग स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के दुर्गा मंदिर से भव्य शिव बारात निकाली गई । ये शिव बारात पिछले 13 वर्षों से लगातार कांग्रेस के पूर्व पार्षद कृष्णा सुरेश साहू के द्वारा निकाली जा रही है । जहां भगवान शंकर और शिवलिंग की विशेष पूजा अर्चना की गई और इसके बाद ढोल डीजे ताशे बैंड बाजा के साथ शिव बारात निकाली गई । इस बारात में हिंदू सब समिति के पूर्व अध्यक्ष कैलाश बेगवानी कांग्रेस के युवा नेता मनोज शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए ।


खबरें और भी हैं