1 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व छिन्दवाड़ा के विधायक कमलनाथ एवं जिले के सांसद नकुलनाथ का आज अपने तीन दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन हुआ। स्थानीय इमलीखेड़ा हवाईपट्टी पर लॉक डाउन के चलते निर्धारित नियमों का पालन करते हुए निश्चित संख्या में उपस्थित संगठन के पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनो नेताओं की अगवानी की।। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल के लगभग 65 दिन बीत जाने तक कमलनाथ एवं नकुलनाथ ने प्रतिदिन अपने जिले की संगठन एवं जिले के अधिकारियों से चर्चा कर सतत जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। दोनो नेता आगामी 28 मई तक छिन्दवाड़ा प्रवास पर रहेंगे। 2 छिंदवाड़ा में एक और मिला कोरोना पॉजिटिव । इसके साथ ही छिन्दवाडा में अब तक 6 कोरोना पाजिटिव मिल चुके है जिसमे 1 की मौत हो गयी और 4 ठीक होकर घर चले गए। बताया गया है कि जुन्नारदेव का रहने वाला cisf का जवान जो दिल्ली में पदस्त था, अपनी साली की शादी में दिल्ली से पिपरिया आया। पिपरिया से फल की गाड़ी में बैठ कर जुन्नारदेव पहुंचा, 20 मई को जुन्नारदेव से छिंदवाडा लालबाग पहुंचा, कार्यक्रमो में हिस्सा लिया। अभी छिंदवाडा में ही है। आज ही कोरोना टेस्ट में positve पाया गया। उसके पॉजिटिब आने की खबर में बाद शहर भर में हड़कंप मच गया। लालबाग और रामबाग छेत्र को कण्टेन्मेंट एरिया घोषित करते हुए सीज कर दिया गया है । प्राशशन अब उस व्यक्ति के स्म्पर्क में आये लोगो को खंगाल रहा है हालांकि कलेक्टर में एक नया मामला पाए जाने पर शहर की व्यवस्था में परिवर्तन करने की बात से इनकार किया है। 3 एक बार फिर जिले में कोरोना पॉजिटिव के मिलने से हड़कम्प मचा हुआ है तो दूसरी ओर जिले में सेनेटाईअजर कई कमी बनी हुई है, जिला पंचायत आजीविका मिशन के पास न तो सेनेटाईअजर है न ही साबुन, वही नगर निगम के टाउन हॉल में भी 1 लीटर सेनेटाईअजर नही बचा। प्रभारी रिंकू ने बताया कि आखरी 1 ही लीटर था जिसे सब्जी मंडी में इस्तेमाल कर लिया गया। बता दे कि शहर के रामबाग और लाल बाग को सेनेटरायीज करने के लिए भी अब प्रश्शन के पास सेनेटाईअजर नही है। हालांकि बताया जा रहा है कि अब जल्द ही छेत्र को सेटेराईज करने के लिए सेनेटाईअजर मंगाया जाएगा 4 नगरनिगम के पूर्व सभापति अभिलाष गौहर द्वारा कलेक्टर सौरव कुमार सुमन को ज्ञापन देते हुए निगम सहायक आयुक्त आर एस बाथम के विरुद्ध जांच की मांग की है उंन्होने बताया कि नगरनिगम के सहायक आयुक्त आर एस बाथम के द्वारा 2019-20 मे स्वच्छ भारत अभियान और श्रमिक प्रशिक्षण योजना की राशि आवंटन की जांच की जानी चाहिए । ज्ञापन देते समय केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष संतोष पटेल उपस्थित थे। 5 नगर निगम कमिष्नर राजेष शाही के निर्देषानुसार नगर निगम के अंतर्गत राजस्व टीम एवं पुलिस प्रषासन द्वारा संपूर्ण नगर क्षेत्र में मास्क नहीं पहनने वाले लोगों का 14 हजार रूपए का चालान काटा गया। और मास्क पहनने की हिदायत दी गई। कोरोना संक्रमण के दुष्प्रभाव की संभावना को देखते हुयें यह कदम उठाया गया। 6 छिन्दवाडा जिलाध्यक्ष कार्यालय मे कलेक्टर सौरभ सुमन से जोनल रेलवे सदस्य तथा केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर नगरनिगम के पूर्व सभापति अभिलाष गौहर,समाजसेवी संतोष पटेल ने भेट की । जोनल रेलवे सदस्य शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उईके के मार्गदर्शन व सहयोग से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये हमारे द्वारा 3 नग कोविड 19 स्क्रीनिंग किट जिसमे थर्मल स्केनर,पल्स आकसोमीटर,पी पी ई किट संलग्न है कलेक्टर को सौंपी। 7 सौसर के जीएम कापलेक्स मोहगाव नाका रोड मैं 15 दुकानदारों का विगत 3 महीने का किराया लगभग 2 लाख रुपये एक झटके में मुस्तफाजी के द्वारा रमजान ईद के दिन माफ किया गया है।इस सराहनीय कार्य पर मध्य प्रदेश मीडिया संघ के द्वारा उनके निवास स्थान पर पहुंचकर शाल श्रीफल के साथ में उनका सत्कार किया 8 सौसर विधायक विजय चौरे के अथक प्रयासो सौसर विधानसभा के लगभग 80 श्रमिक जो की तमिलनाडु चेन्नई में फँसे हुए थे, जिनको सौसर लाने हेतु लगातार 8,10 दिनों से सौसर विधायक विजय चौरे इन मज़दूरों के संपर्क में थे । उन्होने प्रयास करके मजदुरो को ग्रह नगर लौटाया। इसके अलावा विधायक विजय चौरे ने मज़दूरों को खाद्यान्न सामग्री किट वितरित कराई 9 शहर के प्रतिष्ठित कामठी मोटर्स एवं दुगड़ फाउंडेशन द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है।संचालक अभय दुगड़ ने बताया कि कामठी मोटर्स द्वारा नागपुर रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर पर बने अस्थाई श्रमिक निवास श्रमिको के लिये दोपहर में तो संगठनों द्वारा भोजन व्यवस्था कर दी जाती है परंतु देर रात्रि आने वाले श्रमिको और उनके साथ आए छोटे बच्चों को सुबह तक भूखा रहना पड़ता है, इसको देखते हुए कामठी मोटर्स द्वारा रात्रि 9 बजे से सुबह 10 बजे तक चाय ,पोहा ,खिचड़ी ,पुलाव आदि की व्यवस्था की जाती है । संचालक अभय दुगड़ द्वारा बताया गया कि पिछले महीने से अभी तक करीब 3000 से अधिक श्रमिकों की भोजन व्यवस्था की जा चुकी है। 10 छिंदवाड़ा विकासखंड के ग्राम भनादेही में नवांकुर संस्था कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति एवं आनंद शिक्षण एवं स्वालंबन समिति स्वयं सेवी संस्था छिंदवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में जन जागरूकता कार्यक्रम घरों घर जाकर किया। । इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलेंटियर श्यामल राव ने ग्राम वासियों से कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए मास्क का उपयोग अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से अपनाने का आग्रह किया। 11 पूरे देश में जहां सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला और पुलिस महकमा दिन रात मेहनत कर रहे हैं तो वही परासिया अनु विभागीय कार्यालय के ठीक सामने एक पुलिस वाहन में सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह वाहन शिवपुरी थाना क्षेत्र में अटैच है, जो किसी अपराधी को लेकर न्यायालय में आया हुआ था आरोपी की जमानत निरस्त होने के पश्चात उसे जेल जाना था। ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी आरोपी को छोड़कर घूमने निकल गए वाहन में बैठा आरोपी से मिलने के लिए उसके परिजनों का हुजूम लग गया। वाहन में ड्राइवर सहित तरीबन 6 लोग बैठे थे 12 विगत दिवस अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम छुआ में एक अग्नि दुर्घटना में पीड़ित परिवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने प्राथमिक सहायता के रूप में पांच हज़ार रुपयों की राशि प्रदान की है। शुक्रवार की मध्य रात्रि में ग्राम छुआ निवासी फूलवती, रामप्यारी व धर्मीबाई के मकान में अचानक आग लगने से इस परिवार को काफी क्षति हुई है। संगठन की ओर से पर्यवेक्षक शैलू सेंगर, सुनील नेम, अशोक पालीवाल, बरकत खान, पप्पू नेमा व जय कुमार डेहरिया ने ग्राम छुआ पहुंचकर पीड़ित परिवार को राशि प्रदान की। 13 लॉकडाउन के चलते स्कूलों के बन्द होने के कारण शालाओ की आर्थिक स्थिति खराब चल रही, जिससे शाला की वर्तमान आवश्यकताओं की भी पूर्ति कर पाना मुश्किल है। इस कारण ज्ञापन सौंपकर आरटीई की राशि की भुगतान करने के लिए शासन से निवेदन किया गया। साथ ही शाला-कार्यालय खोलने की अनुमति चाही गई। जिससे शेष परीक्षाफल कार्य के साथ- साथ आगामी सत्र की पूर्व तैयारी की जा सके।