देवसर्रा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बड़ी अनहोनी होने से टली ग्राम सामाजिक ऐनिमेटर को नहीं मिल रहा काम रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन 126 पैक्स समितियों में होगा वृहद स्तर पर पौधारोपण विकासखण्ड के दुरस्त क्षेत्र देवसर्रा में स्थित मध्य प्रदेश जल निगम का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्तिथ है जिसके मेंटेनेंस की ज़िम्मेदारी ठेकेदार कंपनी रियान वाटर टेंक प्राइवेट लिमिटेड को है प्लांट में स्तिथ क्लोरीन टैंक का मेंटनेंस कार्य नियमित रूप से पूरे सावधानी एवं जरूरी सुरक्षा उपकरणों के साथ किया जाता है पर मेंटेनेन्स कार्य के दौरान रियान कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पाया गया कि क्लोरीन टैंक के वाल में लगे हुए वॉशर के पास से क्लोरीन की स्मेल आ रही थी उस समय पाया गया कि वॉशर कट जाने के कारण क्लोरीन लीकेज होने लगी है इस स्तिथि में प्लांट पर मौजूद रियान कंपनी के कर्मचारियों ने सजगता दिखाते हुए तुरंत मेंटनेंस कार्य बंद कर क्लोरीन सिलिंडर को पास में ही सुरक्षा के लिए बने पानी से भरे टांके में डालकर अपने उच्च अधिकारियों को इस खतरनाक गैस के रिसाव की जानकारी दी । जिसके बाद से ही परियोजना प्रबंधक द्वारा पुरी रात क्लोरीन टैंक को केमिकल के द्वारा नष्ट करने का सफल प्रयास किया गया मध्यप्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ द्वारा कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर ११ अगस्त को केन्द्रीय सहकारी बैंक में एकजुट होकर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंच डिप्टी कलेक्टर को मु यमंत्री व सहकारिता मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान उन्होंने सरकार से अपनी मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की है और मांगें पूरी नहीं होने पर १६ अगस्त से काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएंगी। इस संबंध में महासंघ के जिलाध्यक्ष पी.सी चौहान ने बताया कि सरकार से कई बार अपनी मांगों को पूर्ण करने आवेदन निवेदन किया जिससे सरकार द्वारा मांगें पूरी करने आश्वासन दिया गया। ग्राम विकास सामाजिक ऐनिमेटर संघ के बैनर तले ग्राम सामाजिक ऐनिमेटर ने नियमित कार्य एवं निश्चित मानदेय दिये जाने सहित ६ सूत्रीय मांगों को लेकर जिला पंचायत के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मु यमंत्री व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान इन्द्रिका डोंगरवार ने बताया कि शासन द्वारा ग्राम सामाजिक ऐनिमेटर की नियुक्ति किया गया व नियमित कार्य दिये जाने कहा गया। लेकिन करीब १४ माह हो गये हम सभी घर में बैठे है हमें काम नहीं दिया जा रहा है। जिससे हमें रोजगार व आर्थिक संकटों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि हमें नियमित कार्य व निश्चित मानदेय दिया जाए। मु यमंत्री से निवेदन है कि हमारी महापंचायत बुलाया जाये और हमारी बातों को सुना जाये। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट अंतर्गत आने वाली 126 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियो में 15 अगस्त को कलेक्टर व बैंक प्रशासक डा. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए बैंक सीईओ आर.सी. पटले ने बताया कि 11 अगस्त को शाखा प्रबंधक सुपरवाइजर संस्था प्रबंधकों की वी.सी. के माध्यम से आहूत बैठक में निर्देशित किया गया कि समय सीमा में जिले के पात्र कृषको का फसल बीमा का कार्य पूर्ण करावे तथा पैक्स कंप्यूट्राईजेशन अंतर्गत एफवीआर का कार्य किया जावे। इस अवसर पर फिल्ड अधिकारी राजेश नागपुरे रौनक चौकसे उपस्थित रहे बैंक सीईओ श्री पटले ने कहा कि इस वर्ष 15 अगस्त को सभी पैक्स समितियों में संकल्प के साथ पौधारोपण किया जावे साथ ही उसकी पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ले। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतर रही है। इसी कड़ी में शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में मंडल सेक्टर व बीएलए की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्याम पंजवानी व संगठन मंत्री शफकत खान उपस्थित रहे। बैठक में कार्यकर्ताओं को म.प्र कांग्रेस कमेटी द्वारा जो दिशा निर्देश जारी हुआ है उसकी जानकारी दी गई। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची को लेकर बूथ स्तर पर जाकर जानकारी लेकर उसमें गड़बड़ी पाई जाने पर सुधार करवाने कहा गया।