क्षेत्रीय
03-Apr-2020

दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। वहीं प्रदेश के गांवों से कोरोना से जंग की कई प्रेरणादायी तस्वीरें सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है सीहोर के समीपस्थ ग्राम बिजौरी से जहां ग्रामीणों ने स्वयं ₹6000 खर्च कर गांव के बाहर नाका लगाने का काम किया है औरबेवजह, बाहरी एवं गैर जिम्मेदार लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है हालांकि ग्रामीणों ने आवश्यक कार्य में लगे लोगों के लिए सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक इसमें छूट देने का भी फैसला लिया है। वही सीहोर के ही एक अन्य गांव चंदेरी में किसानों ने स्वयं के साथ ही अपने मवेशियों एवं जानवरों की सुरक्षा के भी इंतजाम किए हैं गांव में किसान अपने बैलों को मास्क लगाकर काम लेते हुए नजर आए। निश्चित ही यह तस्वीरें समूचे देश को संदेश दे रही हैं " कोरोना हारेगा देश जीतेगा"


खबरें और भी हैं