क्षेत्रीय
सोमवार से #सलकनपुर देवी धाम के पट खुल गए भक्तों ने सुबह 9 से शाम 5 तक मां विजयासन के दर्शन किए । खुलने पर #सांसद #रमाकांतभार्गव ने भी दर्शन किया और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक ली। जिसमें #सीहोरकलेक्टर #अजयगुप्ता ,सीहोर #पुलिसअधीक्षक #शिसेन्द्रचौहान और पूरा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान #मंदिर की उचित व्यवस्था का निर्देश दिये साथ ही मंदिर में शासकीय गाइड लाइन सफलता से पालन करने का कहा । पहले दिन #श्रद्धालुओं की भी कमी देखी गई है दर्शन व्यवस्था में मंदिर के #गर्भगृह से दर्शन नही होंगे है इसी के साथ #डॉक्टरों की एक टीम भी मंदिर में मौजूद रहेगी जो सभी की जांच के बाद मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।