दुनिया भर से आ रहे दबाव की वजह से पाकिस्तान अपने यहां आतंकी नेटवर्क पर कार्रवाई कर रहा है। हाल में उसने जैश चीफ मसूद अजहर और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी पर सख्ती की है। इसे भांपते हुए भारत के मोस्टवांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम ने भी अपने परिवार के खास सदस्यों को पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट कर दिया है। भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने ऐलान किया कि भारत उनके देश को फ्री में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोवीशील्ड देगा। इससे भूटान को कोरोना से लडने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगर हम वैक्सीन खरीदते हैं तो हमें 60 लाख अमेरिकी डॉलर खर्च करने पड़ सकते हैं। ऐसे में भारत सरकार ने भरोसा दिया है कि हम भूटान के साथ पुराने रिश्तों को अहमियत देते हुए यह मदद करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में अपने कार्यकाल के अंतिम दिन 100 लोगों को क्षमादान देने की तैयारी कर रहे हैं। सीएनएन ने इस मामले से परिचित तीन लोगों के हवाले से बताया कि जिन लोगों को क्षमा मिल सकती है, उनमें सफेद पोश अपराधी, मशहूर रैपर और अन्य लोग शामिल हैं। जानकारों का मानना है कि वह क्षमादान इसलिए दे रहे हैं, ताकि राष्ट्रपति पद से हटने के बाद लोग उनकी मदद करेंगे। बड़ी संख्या में लोगों को मौत की सजा देने के लिए बदनाम सऊदी अरब में 2020 में मौत की सजा के आंकड़ों में भारी गिरावट आई है। 2019 में 184 मामलों के मुकाबले 2020 में सिर्फ 27 मामले ही ऐसे हैं जिसमें मौत की सजा दी गई। एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुताबिक, 2020 में मौत के मामलों में 85 फीसदी की गिरावट हुई है। काम के दबाव, कम सैलरी और भेदभाव के कारण चीन के ई-कॉमर्स क्षेत्र के कर्मचारी आत्महत्या कर रहे हैं। कोरोना महामारी ने उनका तनाव और बढ़ा दिया है। टेक कंपनियों के कर्मचारी भी इसके शिकार हो रहे हैं। होम डिलिवरी करने वाले ई-कॉमर्स कंपनियों के कर्मचारी कड़ाके की ठंड में भी खाने-पीने का सामान घर-घर पहुंचा रहे हैं।