अंतर्राष्ट्रीय
12-Sep-2020

दक्षिण में अमेरिकी सेनाओं के कमांडर के मुताबिक, उत्तर कोरिया के अधिकारियों ने कोरोनावायरस संक्रमित शख्स के चीन से देश में प्रवेश करने से रोकने के लिए शूट-टू-किल जारी किए हैं. उत्तर कोरिया ने अभी तक देश में एक भी कोरोना केस की पुष्टि नहीं की है. जापान की राजधानी टोक्यो में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके टोक्यो से 407 किलोमीटर उत्तर उत्तर-पूर्वी (एनएनई) इलाके में सुबह 8.14 बजे महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी पुष्टि की है। चीन पर कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर लगातार सवाल उठते आ रहे हैं। अमेरिका से लेकर यूरोप के कई देश इस खतरनाक वायरस की उत्पत्ति के लिए चीन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इसी क्रम में अब खुद चीन की महिला वीरोलॉजिस्ट, जो कि चीनी सरकार की धमकी के बाद अमेरिका में आकर रह रही हैं, कोरोना वायरस के मानव निर्मित होने का दावा किया है। वीरोलॉजिस्ट लि-मेंग यान ने कहा है कि उनके पास कोरोनावायरस को मानव निर्मित साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं जिसे वह जल्द पेश करेंगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को बहरीन के साथ मध्य पूर्व में एक और शांति समझौते की घोषणा की। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट के माध्यम से यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह इस्राइल के साथ राजनयिक संबंधों को सामान्य करेगा। ट्रंप ने कहा कि 'बहरीन 30 दिनों के भीतर इस्राइल के साथ शांति समझौता करने वाला दूसरा अरब देश है। एक और ऐतिहासिक सफलता। हमारे दो महान दोस्त इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और बहरीन के महाराजा हमद बिन ईसा बिन सलमान अल-खलिफा शांति समझौते के लिए सहमत हैं।' सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले में शुक्रवार को वीडियो लिंक के जरिये लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुबूत दिए। बचाव पक्ष के गवाह के तौर पर पेश हुए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने कहा कि नीरव मोदी प्रत्यर्पित किए जाने पर भारत में निष्पक्ष ट्रायल नहीं मिल पाएगा। बैंक से करोड़ों की धोखाधड़ी कर लंदन भागे नीरव मोदी मामले में सुनवाई के दौरान 130 मिनट के अपने बयान में काटजू ने आरोप लगाया कि भारत में न्यायिक व्यवस्था चौपट हो गई है। अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच अंतत: शांतिवार्ता का दौर शनिवार से कतर की राजधानी दोहा में शुरू होने जा रहा है। 19 साल से हिंसाग्रस्त देश के भीतर शांति की उम्मीद के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इसे देश में रक्तपात खत्म करने का ऐतिहासिक मौका बताते हुए आशंका जताई कि यह अंतर-अफगान वार्ता के विवादास्पद भी हो सकती है। हालांकि पोम्पियो ने वार्ता में शामिल होने के लिए कतर के रास्ते में संवाददाताओं से यह भी कहा कि दशकों से चले आ रहे संघर्ष के खात्मे के लिए बातचीत ही एकमात्र विकल्प है और इसे किसी भी सूरत में नहीं गंवाना चाहिए। अमेरिका में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, विदेशी दखल बढ़ता जा रहा है। अमेरिका की खुफिया एजेंसियों, फेसबुक और ट्विटर के बाद अब माइक्रोसॉफ्ट ने भी इसको लेकर चेतावनी दी है। रूस के साथ चीन और ईरान के हैकर भी डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के कैम्पेन स्टाफ, कंसल्टेंट और थिंक टैंक को निशाना बना रहे हैं। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने एक हैरानी वाली बात बताई है। वह यह कि चीन के हैकर ट्रम्प कैम्पेन से ज्यादा बाइडेन के कैम्पेन को निशाना बना रहे हैं। वहीं ईरान ट्रम्प के कैम्पेन को हैक करने की कोशिश में है जबकि, रूस दोनों पार्टियों को निशाना बना रहा है। अमेरिका के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि हल्के या बिना लक्षण वाले बच्चे भी कोरोनावायरस फैलाते हैं। रिसर्चरों ने अमेरिका के ऊटा राज्य में स्टडी की है। उन्होंने पाया कि यहां के हास्पिटलों के चाइल्ड केयर फैसिलिटी में 12 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए थे। इनके सम्पर्क में आकर फैसिलिटी के बाहर के 12 लोग संक्रमित हो गए, जिनमें उनके घर वाले भी थे। रिसर्चरों ने अमेरिका की सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि साल्ट लेक में अप्रैल से जुलाई तक तीन बच्चों के सम्पर्क में आकर 184 लोग संक्रमित हुए। अमेरिका एक शक्तिशाली देश है। यहां श्वेत, अश्वेत समेत कई देशों के लोग रहते हैं। लेकिन, पिछले कुछ समय से यहां अश्वेतों और एशियाई लोगों को हमले व नस्लभेदी टिप्पणी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ अश्वेतों की हत्याएं भी हो चुकी हैं। चुनावी मौसम में यह मुद्दा खुलकर सामने आने लगा है। इसे लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक सर्वे किया। इसमें पाया कि देश के सबसे महत्वपूूर्ण और शक्तिशाली पदों पर 922 लोग तैनात हैं। इनमें से 180 लोग अश्वेत, हिस्पैनिक और एशियाई मूल के हैं। पूरी दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में है और अपने-अपने तरीके से लड़ रही है। नॉर्थ कोरिया का मामला सबसे हटकर है। तानाशाह किम जोंग उन ने देश में वायरस की रोकथाम के लिए चीन की तरफ से आने वालों को गोली मारने के आदेश दिए हैं। साउथ कोरिया में तैनात अमेरिकी फौज के कमांडर ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है। भारत और अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद निपटने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाने चाहिए। दोनों देशों ने अपने ज्वाइंट स्टेटमेंट में गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान को ऐसे कदम उठाने चाहिए, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि उसके कंट्रोल वाले इलाकों का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं हो। इसके बाद चीन ने पाकिस्तान का बचाव किया। उसने कहा कि पाकिस्तान भी आतंकवाद से जूझ रहा है। उसने आतंकवाद से निपटने के लिए जबर्दस्त प्रयास किए हैं। कोरोनावायरस को महामारी घोषित हुए छह महीने पूरे हो चुके हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने 11 मार्च को इसे महामारी घोषित किया था। डब्ल्यूएचओ निदेशक टेड्रोस गेब्रयेसस ने कहा कि दुनिया के देशों में लीडरशिप और एकजुटता की कमी सबसे बड़ी चिंता की बात है। उन्होंने कहा- हमारे बंटे होने से वायरस ज्यादा फैलता है। साथ में आकर ही इसे हराया जा सकता है।


खबरें और भी हैं