राष्ट्रीय
14-Apr-2022

आधा दर्जन लोगों को कार ने रौंदा यूपी की राजधानी लखनऊ के गोसाईंगंज थाना के कबीरनगर में कार सवार ने आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। सूचना के मुताबिक मामला आपसी रंजिश का है। पहले दोनों पक्षों में लड़ाई हुई, इसके बाद एक शख्स कार चलाकर आया और सबको रौंद दिया। लखनऊ पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है। PM संग्रहालय का उद्धाटन देश के 15 प्रधानमंत्रियों की जानकारी से तैयार किया गया प्रधानमंत्री म्यूजियम का गुरुवार को PM नरेंद्र मोदी ने उद्धाटन किया। मोदी ने इस दौरान कहा कि इस म्यूजियम से लोग आजादी से अब तक देश के बारे में जान सकेंगे। साथ ही युवा यहां अतीत से सीखकर भविष्य के बारे में भी सोच सकेंगे। डंडा लेकर करेंगे अहिंसा की बात RSS प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर अखंड भारत की बात कही है। भागवत ने कहा, ज्योतिषियों का मानना है कि अगले 20 से 25 सालों में भारत फिर से अखंड भारत बनेगा। अगर हम सब मिलकर इस कार्य की गति को आगे बढ़ाएं तो 10 से 15 सालों में ही भारत अखंड भारत बन जाएगा। संघ प्रमुख बुधवार को हरिद्वार में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। दिल्ली के स्कूल में कोरोना की दस्तक कोरोना लगातार दिल्ली को दहला रहा है। यहां के एक प्राइवेट स्कूल की टीचर और स्टूडेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद क्लास के अन्य स्टूडेंट की अगली सूचना तक छुट्‌टी कर दी गई है। दिल्ली के अलावा NCR के नोएडा और गाजियाबाद से सटे स्कूलों में भी कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। आग से 6 मजदूर जिंदा जले एलुरु के अक्किरेड्डीगुडेम में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई। 13 घायल हो गए। हादसा देर रात गैस लीकेज के कारण हुआ। एलुरु एसपी राहुल देव शर्मा के मुताबिक नाइट्रिक एसिड और मोनोमिथाइल के रिसाव से आग लगी। आंध्रप्रदेश के CM वायएस जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजन को 25 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 5 लाख और मामूली घायल लोगों को 2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।


खबरें और भी हैं