क्षेत्रीय
26-Aug-2020

बुधवार को एनएसयूआई जिला अध्यक्ष देवेंद्रसिंह ठाकुर के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुचकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन में कहा कि इछावर नगर के एकमात्र शासकीय स्नातक महाविद्यालय हैं। जिसमे एमए की कक्षाएं कई वर्षों से संचालित हो रही थी जिन्हें महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की कम संख्या होने का हवाला देते हुए बंद कर दिया है। एमए के लिए इछावर के छात्र छात्राओं को या तो सीहोर जाना पड़ता है। या प्राइवेट महाविद्यालय में प्रवेश लेना पड़ता है। इस को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इछावर कॉलेज प्रशासन से एमए की कक्षा चालू करवाने की मांग करता है। यदि प्रशासन द्वारा मांग को नहीं माना गया तो जल्दी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इछावर एनएसयूआई द्वारा कॉलेज बंद किया जाएगा। ज्ञापन सौपने वालो में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


खबरें और भी हैं