व्यापार
06-Jul-2020

1#कोविड-#19 महामारी की वजह से #फूड #आइटम के साथ #सब्जियों के दाम भी अब #आसमान छूने लगे हैं। #आलू, #गोभी, #प्याज, टमाटर जैसी रोजाना इस्तेमाल होने वाली #सब्जियां #25 प्रतिशत से #200 प्रतिशत तक महंगी हो गई हैं। सबसे ज्यादा उछाल #टमाटर की कीमतों में आया है। 2#सरकार के #ऑनलाइन #मार्केटप्लेस (ळमड) से जुड़े #नियम बदलने वाले हैं. नए नियम में #सामान या #सेवाओं की खरीद करने वाले #सरकारी #विभाग और एजेंसियों को #लेट #पेमेंट पर ब्याज देना होगा 3#अंतरराष्ट्रीय #बाजार में तेजी के संकेतों के बीच सोमवार को #शेयर #बाजार में कारोबार तेज है.30 शेयरों पर आधारित #संवेदी #सूचकांक #सेंसेक्स 387 अंक की बढ़त के साथ 36,409 पर #कारोबार कर रहा है.50 शेयरों पर आधारित #संवेदी सूचकांक #निफ्टी भी 113 अंक की तेजी के साथ 11,209 पर #कारोबार कर रहा है. 4देश के खिलाफ मुहिम चलाने वाले 40 #वेबसाइटों पर #भारत #सरकार की गाज गिरी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 40 #वेबासाइटों को तत्काल प्रभाव से #बंद करने का फैसला किया है. 5#इंफोसिस के चेयरमैन #नंदन #नीलेकणि ने कहा कि भारत #टिक #टॉक जैसे #ऐप बना सकता है, लेकिन #ऐप्स के लिए #बिजनेस #मॉडल तैयार करना आसान नहीं है.


खबरें और भी हैं