जबलपुर माढ़ोताल में स्तिथ शासकीय आईटीआई कॉलेज में एमपी स्टूडेंट यूनियन छात्र संगठन के द्वारा कॉलेज में व्याप्त अनिमिताओ को लेकर प्रदर्शन करते हुए संयुक्त संचालक को ज्ञापन सौपा है। छात्र संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी जल्द मांगे नही मानी जाती है तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। जबलपुर में गौर नदी के संरक्षण को लेकर आम आदमी पार्टी के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया है वही पिछले कई सालों से गौर नदी का अस्तित्व खतरे में दिखाई दे रहा है जहां ना तो जिला प्रशासन और ना ही सरकार के द्वारा गौर नदी को संरक्षित करने के लिए किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया जा रहा जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार और जिला प्रशासन से गौर नदी को शिक्षित करने की मांग की गई है जबलपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक मौत हुई है मृतक की उम्र 73 साल थी जो कि सिविल लाइन निवासी थे। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग को बीमारी के कारण निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनका सेम्पल टेस्ट लिया गया तो रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई। जबलपुर की मोक्ष संस्था ने चौहानी श्मशानघाट में 73 साल के बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करवाया। मोक्ष संस्था के आशीष ठाकुर नें बताया कि इस साल की जबलपुर में ये पहली मौत है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर कोरोना प्रोटोकाल के तहत बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया गया है। जबलपुर जिले में खुले कुओं और बावडियों को पूरी तरह से सुरक्षित किया जाएगा ताकि इसमें गिरकर किसी की भी मौत ना हो। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा अभी तक लगभग 118 कुएं और 16 बावरियों को चिन्हित किया गया है जबलपुर में रहने वाली मां एसपी कार्यालय पहुंची। जहां पीड़िता ने बताया कि बीते दिनों पास में ही रहने वाले एक युवक ने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया था और बालात्कार किया गया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन अब आरोपी के परिवार वाले केस वापस लेने के लिए दबाव डाल रहे है। बरगी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे नर्मदा उत्खनन को लेकर आज मध्य भारत मोर्चा के सौरव यादव और अन्य सदस्य कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अवैध उत्खनन की वीडियो दिखाते हुए इन्होंने इसे तत्काल रोकने की मांग की है। मध्य भारत मोर्चा के सदस्यों का कहना है कि 1 हफ्ते पूर्व हुई अवैध खनन की शिकायत अधिकारियों से की गई थी जिन्होंने 1 हफ्ते का समय देकर कार्रवाई करने की बात कहते हुए टाल दिया। #jabalpurmadhyapradesh #mpnews #jabalpurcrime #mppolice