क्षेत्रीय
28-Jan-2020

1 जिला हॉस्पिटल में जिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना शामिल हुए। इस शिविर मैं आयुष्मान योजना के अंतर्गत मरीजों के कार्ड बनाये गए और स्वास्थ्य की जाँच की गई है साथ ही दवाइया वितरित की गई । इस दौरान पूर्व मंत्री ने जिला हॉस्पिटल में मिल रही शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त की । उन्होने कहा कि अगर अस्पताल में किसी भी तरह की लापरवाही नजर आती है तो संबंधित व्यक्ति का ट्रांसफर कर दिया जाएगा । मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि जिला हॉस्पिटल मैं जो कमियां है, उसको जल्द ही सही कर दिया जायेगा ताकि किसी मरीज को नागपुर जाने की नौबत नहीं आये । 2 हर मंगलवार नगर निगम कार्य़ालय में जनसुनवाई हुई इस दौरान उपायुक्त एनएस बघेल ने जनसुनवाई में आए फरियादियों की समस्या सुनलकर निराकरण के निर्देश दिए । 3 मुख्यमंत्री के गृह जिले छिंदवाड़ा में ही ठेकेदारों की कर्मचारियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं की पत्रकारों को अब जान से मारने की धमकी देने लगे है। जिसकी शिकायत पत्रकारों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचकर सीएसपी को ज्ञापन सौंपा । जानकारी के मुताबिक, जुन्नादेव के पत्रकार राकेश प्रजापति पर नवेगांव में तहसील की बिल्डिंग निर्माण कार्य़ की खबर कवरेज करने पर उन्हे जान से मारने की धमकी दी गई । 4 डाइट में दो दिवसीय सिंपोजियम कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त व्याख्याता एवं मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांतीय सचिव हेमंत चाँद एवं डाइट प्राचार्य अनघादेव की उपस्थिति में किया गया । संगोष्ठी प्रभारी ने संगोष्ठी के उद्देश्य एवं आयोजन पर प्रकाश डाला । उपस्थित शिक्षकों के आठ समूह बनाकर दक्षता की अनिवार्यता, पाठ्यक्रम का डिजाइन कैसा हो,क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन विषय पर सार्थक चर्चा की साथ ही राज्य शिक्षा केन्द्र भेजने के लिए प्रतिवेदन तैयार किया गया। 5 सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात खनिज विभाग ने रेत का अवैध परिवहन करते 2 डंफरो को जब्त किया। इस दौरान खनिज अधिकारी मनीष पालेवार और खनिज निरीक्षक विवेकानन्द यादव मौजूद थे। कार्रवाई के दौरान चालको के स्टेटमेंट भी रिकार्ड किए गए। अधिकारियों ने बताया कि ग्राम तनसरा , रमाकोना , सिल्लेवानी , बड़चिचोली, सौसर, पांढुर्णा ,बिछुआ, चांद, चौराई एवम छिन्दवाड़ा शहर क्षेत्र में गश्त करने के दौरान डम्फर पकड़े । जिनहे उमरानाला और बड़चिचोली चौकी की अभिरक्षा में रखा गया है। आगे की कार्रवाई मप्र खनिज गौण अधिनियम के तहत कलेक्टर द्वारा की जाएगी। 6 सतपुड़ा टाइगर क्लब द्वारा एक शाम शहीदों के नाम आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। सतपुरा टाइगर क्लब के अध्यक्ष संदीप मालवीय द्वारा बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए और उनका उत्साहवर्धन किया । 7 श्री राम नाम सेवा समिति के तत्वधान मे निगम आयुक्त और कलेक्टर को,सार्वजनिक नलों और 60ः टैंकर लीकेज को रोकने के लिए ज्ञापन दिए गए ,। बताया गया है कि लीकेज से जल की बर्बादी बहुत अधिक मात्रा में हो रही है। ज्ञापन देने के दौरान राज साहू,, शुभम भार्गव,, सोनू साहू एवं विकास वात्सल्य मुख्य रूप से मौजूद थे । जिसके बाद अधिकारियों ने उचित कदम उठाने के लिए आश्वासन दिया। 8 भारत विंध्याचल पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ । जिसमें बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी । इस अवसर बच्चो के अभिभावक के साथ ही स्कूल के स्टाफ ने बच्चों का उत्सावर्धन किया ।


खबरें और भी हैं