1 टेस्ट सीरीज से पहले भारत और वेस्टइंडीज ए टीम के बीच तीन दिवसीय मैच शनिवार को शुरू हो रहा है. इसके लिए विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज ए टीम का ऐलान कर दिया है. 2 दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका को सिनसिनाटी ओपन के दौरान लगी घुटने की चोट भारी पड़ सकती है. उनपर यूएस ओपन से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. 3 श्रीलंका के गॉल में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के मजेदार घटना घटी. इस मैच में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान एक ऐसी घटना घटी जो क्रिकेट इतिहास में शायद ही कभी हुई हो. मैच के दौरान गेंद बल्लेबाज के बैट से लगकर जाकर उसके हैल्मेट में अटक गई. उस समय फील्डिंग टीम के प्लेयर इस बात से कन्फ्यूज हो गए कि वे कैच लें तो कैसे लें. इस घटना के बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ी हंसे बिना नहीं रहृ सके. 4 इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि भविष्य में टीम का कप्तान बने रहना इस बात पर निर्भर करता है कि वह चोट से कैसे उबरते हैं. 5 वेस्टइंडीज के दो पूर्व कप्तान ब्रायन लारा और रामनरेश सरवन भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे. दिग्गज लारा यहां होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले टीम की प्री-सीरीज कैम्प के साथ जुड़ेंगे और इस दौरान वह 13 सदस्यीय टीम के साथ अपने अनुभव और खेल के प्रति अपने ज्ञान को साझा करेंगे.