खेल
25-Dec-2019

1 अनुभवी महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को पांच सदस्यीय भारतीय फेड कप टीम में शामिल किया गया है. सानिया की ब्रेक के बाद पहली बार टेनिस में वापसी हुई है. इससे पहले 2017 में टेनिस खेलीं थी. इसके बाद उन्होंने मैटर्निटी लीव ली थी. 2 हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई. इसके बाद हरभजन सिंह ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर चयन समिति पर सवाल खड़े किए हैं. हरभजन ने मुंबई के सूर्यकुमार यादव को न चुनने पर चयनकर्ताओं को कोसा है. 3 भारतीय क्रिकेट टीम 50 साल से अधिक उम्र के विश्व कप में हिस्सा लेगी. इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल 11 से 24 मार्च के बीच केपटाउन में होना है. टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. 16 सदस्यीय भारतीय टीम की कप्तानी शैलेंद्र सिंह को सौंपी गई है. 4 भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को विज्डन ने अपनी इस दशक की टीम में जगह दी है. विराट कोहली को टेस्ट और वनडे दोनों टीम में शामिल किया गया है. एमएस धोनी और रोहित शर्मा को वनडे टीम में जगह दी गई. 5 पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रउफ ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के मैच के बाद ऐसा काम किया जिससे हर जगह उनकी प्रशंसा हो रही है. बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स से खेल रहे हैरिस ने टीम में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन का स्थान लिया. उन्होंने 27 रन देकर पांच विकेट झटके, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने होबार्ट हरिकैंस को 111 रन पर ऑलआउट कर दिया.


खबरें और भी हैं