क्षेत्रीय
03-Jul-2020

1 सेन्ट्रर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश के साथ साथ बालाघाट जिले में अपनी प्रमुख मांगो को लेकर सीटू ,दूरसंचार विभाग के कर्मीयो के द्वारा ज्ञापन सौपा गया। इस संबध में बताया गया कि आशा ,उषा कर्मी अपनी मांगो को लेकर कार्यरत है। आंगनबाड़ी कर्मी अपनी मांगों पर संघर्षरत है। इन दोनों को कोविड १९ महामारी के खिलाफ अग्रणी सेना के तौर पर कार्य करवाया जा रहा है पर उस अनुसार भुगतान व सुरक्षा तक नही दी जा रही है। 2 चांगोटोला क्षेत्र के ग्राम नगरवाड़ा पंचायत में दो वर्ष पूर्व मोक्षधाम बनाया गया था लेकिन पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों के द्वारा मोक्षधाम कि राशि का बंदबाट कर होली खेल ली गई जिससे आज मोक्षधाम जर्जर अवस्था मे पड़ा हुआ नजर आ रहा है। इस संबध में ग्रामीणों का कहना है कि दो साल पुर्व पंचायत द्वारा मोक्षधाम का निर्माण किया था जो कि पंचायत के द्वारा ही ४ से ६ दिन बाद ही मोक्षधाम में लगे टिन को निकाल लिया गया है ग्रमिणों के पूछने पर पंचायत के जनप्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि आंधी तुफान कि वजह से वह छत-विछत हो गया था इसलिये उसे निकाल कर पंचायत में ला लिया गया। 3 तिरोड़ी थाना अंतर्गत खांदीटोला नहर के पास गुरूवार की शाम ४ बजे कार सवार चार युवक मोटर सायकिल सवार की आंखो में मिर्ची झोंककर ५५ हजार रूपये की लूट को अंजाम देने के बाद कार से फरार हो गये जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता तिरोड़ी निवासी हितेश पारधी द्वारा तिरोड़ी थाने में दर्ज कराई गई है। वही तिरोड़ी पुलिस की मानें तो युवक हितेश पारधी बकरी खरीदने का व्यवसाय करता है जो गांव-गांव जाकर बकरियां खरीदता है अपने इसी कार्य से आज हितेश अपने एक साथी के साथ मोटर सायकिल से पौनिया की ओर जा रहा था इस दौरान ही खांदीटोला नहर के पास एक कार से चार लोग उतरे जिन्होंने हितेश की आंखो में मिर्ची झोंककर उसके पास रखे ५५ हजार रूपये लूट लिये जिसकी शिकायत पर तिरोड़ी पुलिस ने मामला जांच में लिया है। 4 जिले में कोरोना के संदिग्ध मरीजों का पता लगाने एवं कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता लाने के लिए १५ दिनों तक चलने वाला किल कोरोना अभियान १ जुलाई से प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता आशा कार्यकर्त्ता एवं स्वास्थ्य विभाग की एएनएम की टीम घर-घर जाकर बुखार के मरीजों का पता लगा रही है। बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक के पी व्यंकटेश्वर रावए उप महानिरीक्षक अनुराग शर्मा कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने शुक्रवार को ग्राम कुम्हारी एवं नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर ३३ गायखुरी में किल कोरोना अभियान का जायजा लिया। 5 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ३ जुलाई को कोरोना के संदिग्ध १६ मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। यह सभी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव है। इस प्रकार वर्तमान में जिले में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में १३ करोनो पाजेटिव मरीजों का उपचार जारी है। बालाघाट जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव कुल ३३ मरीज पाए गए हैं जिसमें से २० मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और १३ मरीजों का उपचार जारी हैं। 6 भारतीय जनता पार्टी नगर बालाघाट कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताते हुए हर्ष जाहिर किया है। इस कवायद में जिले के सर्वमान्य नेता प्रदेश के पूर्व मंत्री और विधायक गौरीशंकर बिसेन का बहुत बड़ा योगदान कबिलेगौर है। इस कवायद में जिले के सर्वमान्य नेता प्रदेश के पूर्व मंत्री और विधायक गौरीशंकर बिसेन का बहुत बड़ा योगदान कबिलेगौर है। जिन्होंने एक आम कार्यकर्ता को वर्ष २००८ और २०१८ में परसवाड़ा क्षेत्र के विधायक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। और जब मंत्रिमंडल में स्थान मिलने की बात आई तो जिले के युवा विधायक रामकिशोर कावरे का नाम पार्टी के नेतृत्व के समक्ष रखा। ताकि पार्टी का युवा भी संगठन के साथ, साथ सत्ता में भी बराबरी का भागीदारी बने। 7 तिरोड़ी जाम माईन ओनर एवं समाज सेविका नम्रता उपाध्याय द्वारा जाम माईन में कार्यरत स्टाफ एवं मजदुरों को मास्क वितरण किया गया। एवं उन्हें बताया कि घर से बाहर निकलने पर ध्यान रखें कि आप मास्क पहने रहें। सार्वजनिक स्थल पर आपको मास्क पहनकर रखना है जिससे कि आप इस वायरस से खुद को सुरक्षित रख सकें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि जब आप अकेले हैंए उस समय मास्क का इस्तेमाल न करें। मास्क का इस्तेमाल आपको भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ही करना है। 8 तिरोड़ी तहसील अंतर्गत हरदोली से बोनकट्टा मार्ग पर बना पुलिया लगातार हो रही बारिश से बह गया इस पुलिया के बहने से आस पास के करीब दर्जन भर गाँव का संपर्क टूट गया।ज्ञात हो कि इस पुलिया से सैकड़ो वाहनों का परिवहन होता है और ग्रामीणों का आवागमन होता है। 9 कोविड के बहाने श्रमिकोंध्कर्मचारियों व सार्वजनिक उघोगो पर हमलो के खिलाफ शुक्रवार को प्रदेश भर मे राष्ट्रव्यापी चेतावनी दिवस मनाया गया। जिसमें बीएसएनएल, निगम मडंल कर्मचारियो सहित अन्य सेवा प्रतिष्ठानों के संगठन ने अपनी मांगो को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा। इस दौरान कर्मचारियो ने अपनी मांगो को बताया कि श्रम कानूनों मे किए गए सभी श्रमिक विरोधी संशोधन वापस करने की मांग की है। 10 परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकिशोर कावरे के राज्यमंत्री बनने पर क्षेत्रवासियों की ओर से हार्दिक बधाई साथ ही कावरे के राज्य मंत्री बनने के बाद ऐसा लग रहा है कि अब परसवाड़ा क्षेत्र जो बदहाली का शिकार हो रहा था वह अब नहीं हो सकेगा क्योंकि विकास की गंगा के द्वार खुलेंगे


खबरें और भी हैं