खेल
22-Oct-2020

लगभग दो तिहाई मुकाबले खत्म हो चुके हैं। अब तक 14 बार 80़ का स्कोर बना है।‌ इसमें से 11 बार भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा किया है। यानी 79 फीसदी। मंगलवार तक लीग में 38 मैच हुए, जिनमें 4 शतक लगे हैं। ये सभी भारतीयों के नाम हैं। वहीं, लीग के टॉप-5 हाइएस्ट स्कोरर में 4 भारतीय हैं। लेकिन गेंदबाजी में विदेशी खिलाड़ी हावी हैं। रबाडा हर 12वीं गेंद पर एक विकेट ले रहे हैं। 2 आईपीएल-13 के एक मैच में बुधवार रात रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु ने केकेआर को आठ विकेट से हरा दिया। जीत के बाद बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने कहा- हमने नई गेंद की जिम्मेदारी क्रिस मॉरिस के साथ वॉशिंगटन सुंदर को सौंपने का प्लान बनाया था। विकेट सूखा देखकर सिराज को बॉलिंग दी।कोहली ने कहा ष्हमारी रणनीति सुंदर और मॉरिस के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करने की थी। लेकिन, फिर हमने मॉरिस के साथ मोहम्मद सिराज को गेंद सौंपने का फैसला किया। मैनेजमेंट ने एक सिस्टम बनाया है, जिसमें सही तरह से रणनीति बनाई जाती है। हमारे पास प्लान-ए, प्लान बी और प्लान-सी रहते हैं।ष् 3 आईपीएल के 13वें सीजन का सफर तेजी से प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है। यूएई में चल रहे टूर्नामेंट में सभी टीमों ने कोटे के अधिकतर मुकाबले खेल लिए हैं और अब उन्हें कुछ ही मैच और खेलने हैं। ऐसे में हर टीम की कोशिश है कि वे ज्यादा से ज्यादा मुकाबले जीतें। फिलहाल राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब सभी मुकाबले जीतने जरुरी हैं 4 लियोनल मेसी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह चौंपियंस लीग फुटबॉलर के लगातार 16 सत्र में गोल करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बन गए। मेसी और युवा अंसू फाती के शानदार खेल से बार्सिलोना ने चौंपियंस लीग के अपने पहले मुकाबले में फेरेंकवारोस को 5-1 से रौंदकर धमाकेदार आगाज किया। मेसी (27वें मिनट) ने पेनाल्टी पर गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। यह उनका लीग का 116वां गोल है। 5 जर्मनी की स्टार टेनिस खिलाड़ी व विंबलडन की पूर्व सेमीफाइनलिस्ट जूलिया जोर्जेस ने 31 साल की उम्र में बुधवार को टेनिस से संन्यास लेने का फैसला किया। जूलिया 2018 में सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैकिंग पर पहुंची थी। उनका सबसे हालिया मैच फ्रेंच ओपन में जर्मनी की लॉरा सिगमंड के खिलाफ दूसरे दौर में था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।  6 जर्मनी की स्टार टेनिस खिलाड़ी व विंबलडन की पूर्व सेमीफाइनलिस्ट जूलिया जोर्जेस ने 31 साल की उम्र में बुधवार को टेनिस से संन्यास लेने का फैसला किया। जूलिया 2018 में सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैकिंग पर पहुंची थी। उनका सबसे हालिया मैच फ्रेंच ओपन में जर्मनी की लॉरा सिगमंड के खिलाफ दूसरे दौर में था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।  7 बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर संजीदा इस्लाम इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. संजीदा के प्री-वेडिंग शूट की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. 24 साल की संजीदा बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम में बल्लेबाज के तौर पर खेलती हैं. शादी के लिए तैयार होकर संजीदा क्रिकेट की पिच गईं, जहां वह बल्ला थामे नजर आ रही हैं. उन्होंने उन पिक्चर्स को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद संजीदा से जुड़ी ये तस्वीरें चर्चा के केंद्र में हैं 8 पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक को 30 अक्टूबर से जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में नहीं चुना गया है. पाकिस्तान ने पिछले 12 महीने से घर में कोई भी वनडे सीरीज नहीं खेली है और अब उसे जिम्बाब्वे के साथ घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. 9 ऑकलैंड के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर मंगलवार को कोविड-19 के कारण पहले सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी बन गए. प्लंकेट शील्ड प्रथम श्रेणी क्रिकेट चौम्पियनशिप के ऑकलैड में चल रहे मुकाबले में उन्होंने टीम के अपने साथी मार्क चौपमैन की जगह लीछह वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके 26 साल के चौपमैन ने कथित तौर पर सोमवार को बीमार महसूस किया, जिसके बाद उनका कोविड-19 परीक्षण किया गया. 10 आईपीएल 2020 में युवा खिलाड़ियों ने अपने परफॉर्मेंस से भविष्य की उम्मीद जगाई है तो कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी इस आईपीएल में फ्लॉप रहे. कार्तिक त्यागी और देवदत्त पडिक्कल जैसे युवा खिलाड़ियों ने इस आईपीएल से अपनी पहचान बनाई है तो वहीं एबी डिविलियर्स, विराट कोहली, शिखर धवन, केएल राहुल, मंयक अग्रवाल और पालार्ड ने फैन्स की उम्मीद पर खड़ा उतरते हुए शानदार परफॉर्मेंस किया.


खबरें और भी हैं