राजधानी भोपाल में अध्यात्म विभाग की ओर से मिंटो हॉल में आयोजित किए गए संत समागम में देशभर के साधु-संत शामिल हुए। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस समागम का शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, मंत्री पीसी शर्मा और कम्प्यूटर बाबा भी शामिल हुए। कार्यक्रम में संतों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि दुनिया में भारत की हजारों साल की पहचान है और वह आर्थिक शक्ति से नहीं, बल्कि आध्यात्मिक शक्ति है। दुनिया आश्चर्य में पड़ जाती है, जब देखती है कि इतनी अनेकता के बाद भी एकता है और एक झंडे के नीचे पूरा देश खड़ा है। समागम में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने साधू संतों के लिए जितना किया उतना पूर्व वर्ती शिवराज सरकार ने 15 साल में नहीं किया । वहीं समागम में कंप्यूटर बाबा ने अपनी मांग रखते हुए कहा मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाय| पांच साल पुराने जो संत जंहा रह रहे है उस जगह का स्थायी पट्टा दिया जाए| जो संत गौ शाला चलाते है उन्हें निर्धारित यूनिट तक बिजलीं मुफ्त दी जाए| संतो को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलना चाहिए| संतो को वृद्धावस्था पेंशन दी जाए|